2 दिन पहले 1

पूर्व रॉ चीफ ने अपनी किताब में फारुख अब्दुल्ला को लेकर क्या लिखा, जो खड़ा हो गया सियासी बवंडर?

हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियापूर्व रॉ चीफ ने अपनी किताब में फारुख अब्दुल्ला को लेकर क्या लिखा, जो खड़ा हो गया सियासी बवंडर?

AS Dulat-Sheikh Abdullah Relation : पूर्व रॉ चीफ अमरजीत सिंह दुलत ने कहा कि शेख अब्दुल्ला के साथ मेरी दोस्ती अभी भी है. मेरी किताब अनुच्छेद 370 पर नही, बल्कि शेख अब्दुल्ला पर है.

By : एबीपी लाइव | Edited By: विजय कुमार बिट्ठल | Updated at : 17 Apr 2025 04:50 PM (IST)

Ex-RAW Chief’s book on Sheikh Abdullah : पूर्व रॉ चीफ अमरजीत सिंह (एएस) दुलत की एक नई किताब ‘द चीफ मिनिस्टर एंड द स्पाई’ (The Chief Minister and The Spy) ने जम्मू-कश्मीर की राजनीति में तूफान मचा दिया है. पूर्व रॉ चीफ ने इस किताब में जम्मू-कश्मीर, अनुच्छेद 370 और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री शेख अब्दुल्ला के बारे में जिक्र किया है.

फारुख अब्दुल्ला को लेकर पूर्व रॉ चीफ ने लिखी किताब

अपनी किताब ‘द चीफ मिनिस्टर एंड द स्पाई’ में पूर्व मुख्यमंत्री शेख अब्दुल्ला के बारे में बात करते हुए पूर्व रॉ चीफ अमरजीत सिंह (एएस) दुलत ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “फारुख अब्दुल्ला से मेरी दोस्ती अभी भी है, यह किताब 370 पर नहीं है, बल्कि यह किताब फारुख अब्दुल्ला को लेकर है.

— ANI Digital (@ani_digital) April 16, 2025

पूर्व रॉ चीफ के बुक लॉन्च पर आने के लिए शेख अब्दुल्ला ने भरी हामी

पूर्व रॉ चीफ ने कहा कि कल उनको मेरी बुक की लांच में भी आना है और मुझे पूरा विश्वास है कि वह आएंगे. उनको मालूम है कि उनको आना है और मेरी उनसे बात भी हुई है और उन्होंने कहा है कि वह आएंगे.

उन्होंने कहा कि मेरी बुक का केवल एक हिस्सा निकालकर बातें की जा रही है, लेकिन उसको पूरा पढ़ना चाहिए. फारुख साहब ने हमेशा कहा है कि वह दिल्ली के साथ हैं, लेकिन दिल्ली उनको अपना नहीं समझती.

पूर्व रॉ चीफ 370 और शेख अब्दुल्ला के बारे में क्या लिखा

पूर्व रॉ चीफ एएस दुलत ने एएनआई से कहा, “जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने से दो दिन पहले फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और उनका एक सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे. फारुख अब्दुल्ला ने कहा था अगर राज्य से 370 हटाना ही था तो हमें भी कॉन्फिडेंस में लेना चाहिए था. हम इसको तो विधानसभा से भी कर देते, लेकिन हमें तो कैद कर दिया गया, हमें विश्वास में नहीं लिया गया. जिस तरह से सेना को बुलाया गया, यह गलत था.”

एएस दुलत ने कहा कि अगर वह खफा हैं तो खफा रहें, यह तो दोस्ती में चलता रहता है, लेकिन हमारे बीच कोई दरार नहीं है. यह भी कहा जा रहा है कि मैंने किताब बेचने के लिए चीप स्टंट किया है तो उनको वही समझने दें, लेकिन एक बार किताब पढ़ लें, फिर बात करें.

एएस दुलत ने शेख अब्दुल्ला की तारीफ की

पूर्व रॉ चीफ एएस दुलत ने फारुख अब्दुल्ला के बार में कहा, “कश्मीर में फारुख अब्दुल्ला से बड़ा लीडर कोई नहीं है. उनके आधे जितना भी नहीं है और फारुख अब्दुल्ला नेशनलिस्ट लीडर हैं. हम कश्मीर को समझ ही नहीं पाए हैं. हमें इसको समझने की जरुरत है.”

Published at : 17 Apr 2025 04:50 PM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

 7, 5 और 5... सुप्रीम कोर्ट ने वक्‍फ मामले पर केंद्र और याचिकाकर्ताओं को क्या-क्या दिया?

7, 5 और 5... सुप्रीम कोर्ट ने वक्‍फ मामले पर केंद्र और याचिकाकर्ताओं को क्या-क्या दिया?

 'बीच में मत बोलिए', CJI संजीव खन्ना ने कपिल सिब्बल से क्यों कहा ऐसा?

'बीच में मत बोलिए', CJI संजीव खन्ना ने कपिल सिब्बल से क्यों कहा ऐसा?

 महागठबंधन की बैठक जारी, अंत में बोलेंगे तेजस्वी यादव, सम्राट चौधरी ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

महागठबंधन की बैठक जारी, अंत में बोलेंगे तेजस्वी यादव, सम्राट चौधरी ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

शोल्डर लेस ब्लैक ड्रेस में जन्नत जुबैर ने दिखाई कातिल अदाएं, एक्ट्रेस के हुस्न पर लट्टू हुए फैंस

शोल्डर लेस ब्लैक ड्रेस में जन्नत जुबैर ने दिखाई कातिल अदाएं, एक्ट्रेस के हुस्न पर लट्टू हुए फैंस

ABP Premium

 फिल्ममेकर्स- एक्ट्रेस बनेंगे 'Waves' का हिस्सा | KFH नेशनल हेराल्ड मामले  पर कांग्रेस के खिलाफ BJP का हल्लाबोल | ABP NEWS सरकार के जवाब के बाद 5 दिन में याचिकाकर्ता जवाब दें - CJI अदालत ने केंद्र सरकार को जवाब देने के लिए दिया 7 दिन का समय

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ