हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलहेल्थपेट में जलन हो या कब्ज, आपकी हेल्थ के लिए वरदान है शीशम, आंखों की भी करता है देखभाल
Health Tips: शीशम स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है ये स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं को दूर करता है, शीशम में एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर होते हैं जो हृदय रोगों के खतरे को कम कर सकते है.
By : आईएएनएस | Updated at : 18 Apr 2025 06:21 PM (IST)
Benefits of Rosewood: गोल-गोल और हरी चमकती पत्तियों की खूबसूरती से आप भले ही मोहित हों, लेकिन इनकी औषधीय खूबियों से अनजान होंगे. जी हां! हम बात कर रहे हैं स्वास्थ्य के लिए वरदान शीशम के बारे में जो, कई समस्याओं को खत्म करता है. आयुर्वेदाचार्य शीशम को औषधीय गुणों से भरपूर बताते हैं.
शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है शीशम
पंजाब स्थित 'बाबे के आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल' के डॉ. प्रमोद आनंद तिवारी ने शीशम को स्वास्थ्य के लिए वरदान बताते हुए विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया, “आयुर्वेद में शीशम का इस्तेमाल कई शारीरिक समस्याओं को दूर करने में किया जाता है. आयुर्वेद में इसके पत्तों, छाल और बीज का इस्तेमाल भी कई रोगों के इलाज में किया जाता है. इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं.“
उन्होंने आगे बताया, “पाचन संबंधित समस्याओं जैसे पेट में जलन, वात, अपच, कब्ज हो रही हो तो शीशम के पत्तों से बने काढ़े को पीने से कई राहत मिलती है और इसके नियमित सेवन से पाचन तंत्र मजबूत होता है. यदि आपको मुंह से संबंधित समस्याएं हैं तो इसके रस से राहत भी मिलती है. इसके लिए पत्तों को चबाना फायदेमंद रहता है.“
कई बीमारियों के लिए लाभदायक
प्राचीन चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद के अनुसार, आंखों की बीमारी में राहत के लिए भी शीशम का इस्तेमाल किया जा सकता है. शीशम का तेल त्वचा संबंधित रोगों में भी राहत देता है. इससे खुजली ठीक होती है और दाग भी मिट जाते हैं. वहीं, काढ़े के सेवन से महिलाओं में होने वाले लिकोरिया की समस्या से भी मुक्ति मिल जाती है. वैद्य जी की मानें तो दस्त को रोकने के लिए भी शीशम का उपयोग किया जा सकता है.
इसका काढ़ा पीने से लाभ मिलता है. इससे मूत्र संबंधी व्याधि दूर करने में शीशम उपयोगी साबित होता है. इससे ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक रहता है और रक्त विकार को दूर करता है.आयुर्वेदाचार्य ने बताया, "शीशम का रस शरीर को अंदर से साफ करने में मदद करता है. पत्तों से बने काढ़े को पीने से अर्थराइटिस के दर्द और सूजन से राहत मिलती है. इन चमकीले हरे पत्तों को सेंककर सीधे जोड़ों पर लगाने से भी आराम मिलता है."
यह भी पढें -
पेट में बन रही गैस झट से निकल जाएगी बाहर, करना होगा बस यह काम
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 18 Apr 2025 06:21 PM (IST)
मालदा पहुंचे बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस, मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ितों से राहत कैंप में करेंगे मुलाकात
सांसद अमृतपाल सिंह की NSA के तहत बढ़ाई जाएगी डिटेंशन, असम की डिब्रूगढ़ जेल हैं बंद
रूस-यूक्रेन को ट्रंप का अल्टीमेटम, कहा- कुछ हफ्तों में नहीं हुआ समझौता तो अमेरिका...
आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट संग बेटे जुनैद खान ने दिए पोज, देखें फोटो

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ