हिंदी न्यूज़शिक्षाप्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ोतरी पर हंगामा! जानिए कौन लेता है आखिरी फैसला और क्या हैं नियम
प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस बढ़ोतरी को लेकर अभिभावकों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. ऐसे में आइए जानते हैं स्कूल की फीस बढ़ाने का फैसला कैसे लिया जाता है...
By : एबीपी फीचर डेस्क | Updated at : 17 Apr 2025 02:00 PM (IST)
नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ ही एक बार फिर प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ोतरी को लेकर देशभर के पेरेंट्स में नाराजगी दिखने लगी है. कहीं अभिभावकों ने प्रदर्शन किया तो कहीं मंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाई गई. हर साल यह दृश्य दोहराया जाता है, लेकिन सवाल अब भी वही है क्या प्राइवेट स्कूल अपनी मर्जी से फीस बढ़ा सकते हैं या इसके लिए उन्हें किसी से अनुमति लेनी पड़ती है?
असल में प्राइवेट स्कूलों को अपनी ऑपरेशनल लागत, स्टाफ की सैलरी, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और क्वालिटी एजुकेशन के लिए फीस बढ़ाने का अधिकार तो है, लेकिन ये अधिकार पूरी तरह से अनियंत्रित नहीं हैं. हर राज्य में फीस बढ़ोतरी के लिए अलग-अलग नियम लागू हैं, जिनका उद्देश्य अभिभावकों को अनावश्यक आर्थिक बोझ से बचाना है.
यूपी-बिहार में इससे ज्यादा नहीं बढ़ा सकते हैं फीस
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें दिल्ली, यूपी, बिहार और हरियाणा जैसे राज्यों में फीस रेगुलेशन को लेकर स्पष्ट दिशानिर्देश हैं. उत्तर प्रदेश में स्कूल सालाना 9.9% से ज्यादा फीस नहीं बढ़ा सकते, जिसमें 5% सीधी बढ़ोतरी और शेष CPI के आधार पर होती है. वहीं बिहार में यह सीमा सिर्फ 7% तक तय है. पटना हाईकोर्ट ने भी इस नियम को संवैधानिक मान्यता दी है.
यह भी पढ़ें:
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में नौकरी का मौका, NHSRCL में इन पदों पर निकली भर्ती
दिल्ली की स्थिति
दिल्ली में स्थित 1677 प्राइवेट स्कूलों में से केवल 335 को ही फीस बढ़ाने से पहले शिक्षा निदेशालय (DoE) से अनुमति लेनी होती है, यानी 80% स्कूल बिना किसी निगरानी के फीस बढ़ा सकते हैं. DSEAR, 1973 के तहत सरकारी जमीन पर बने स्कूलों के लिए यह अनुमति जरूरी है.
यह भी पढ़ें:
हरियाणा में नियम
हरियाणा में भी नियम साफ है. महंगाई दर से अधिकतम 5% अतिरिक्त फीस ही बढ़ाई जा सकती है. यानी अगर CPI 3% है, तो स्कूल 8% से अधिक नहीं बढ़ा सकते. अभिभावकों के पास भी अधिकार हैं. PTA यानी पेरेंट-टीचर असोसिएशन के माध्यम से वे स्कूल से जवाब मांग सकते हैं, विरोध दर्ज करा सकते हैं और जरूरत पड़े तो कानूनी सहारा भी ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Railway Jobs 2025: रेलवे में नौकरी का बढ़िया मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती, ये हैं जरूरी डेट्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Published at : 17 Apr 2025 02:00 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Waqf Amendment Act: 'जब बेंच पर बैठते हैं तो भूल जाते हैं हम किस धर्म के हैं', CJI को क्यों कहनी पड़ी ये बात
भारत हर साल बढ़ा रहा परमाणु हथियारों का जखीरा, 25 साल में 92 फीसदी बढ़ी ताकत, जानें कहां है पाकिस्तान
महाराष्ट्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू, 5वीं क्लास तक हिंदी अनिवार्य, जानें क्या होगा खास
कौन हैं सीमा सिंह? जिनकी बेटी के संगीत में लगा था बॉलीवुड सेलेब्स का तांता

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ