4 घंटे पहले 1

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर से देशभर के 32 एयरपोर्ट्स पर विमान सेवाएं फिर से शुरू

इंडिगो ने बंद रूट्स पर दोबारा सेवाएं शुरू किये जाने का ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि कुछ उड़ानों में देरी हो सकती है। इंडिगो ने ये भी कहा है कि कैंसिलेशन और रीशेड्यूलिंग फीस में छूट 22 मई तक लागू रहेगी

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद देशभर के 32 एयरपोर्ट्स पर अब फिर से विमान सेवाएं शुरू हो गई हैं। सिविल एविएशन मंत्रालय ने NOTAM आदेश वापस लेते हुए ऑपरेशंस को तत्काल प्रभाव से बहाल कर दिया है। पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से भारत के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने की कार्रवाई हुई। इसका भारत ने करारा जवाब देते हुए और एहतियात के तौर पर देश के 32 हवाई अड्डों से विमान सेवाएं बंद कर दी थीं। लेकिन अब दोनों देशों का डीजीएमओ की बातचीत में सीजफायर पर सहमति बनने के बाद इन हवाई अड्डों पर कामकाज फिर से शुरू कर दिया गया है।

हवाई सेवाएं हुईं सामान्य

इस बारे में हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के संवाददाता रोहन सिंह ने कहा कि 32 एयरपोर्ट पर विमान सेवाएं फिर से शुरू हो गईं हैं। सरकार द्वारा एयरपोर्ट बंद करने के सभी आदेश वापस ले लिये गये हैं। इसके साथ ही 25 रद्द रूट फिर से चालू करने के आदेश दिये गये हैं। रोहन ने कहा कि सरकार ने तत्काल प्रभाव से ये सभी आदेश वापस ले लिये हैं। जिससे जम्मू, चंडीगढ़, लेह, अमृतसर, भुज, जालंधर जैसे एयरपोर्ट्स पर सेवाएं फिर से बहाल हो रही हैं।

बंद रूट्स पर फिर से सेवाएं शुरू करेगी इंडिगो

इंटरग्लोब एविएशन कंपनी की इंडिगो विमान सेवाएं बंद रूट्स पर फिर से शुरू होने जा रही है। इंडिगो ने बंद रूट्स पर दोबारा संचालन किये जाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि कुछ उड़ानों में देरी हो सकती है। इंडिगो ने ये भी कहा है कि कैंसिलेशन और रीशेड्यूलिंग फीस में छूट 22 मई तक लागू रहेगी।

रोहन सिंह ने आगे कहा कि बाकी एयरलाइन भी जल्द इस संबंध में घोषणा कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक एयरलाइंस ग्रेजुअल तरीके से अपनी सेवाएं फिर से बहाल कर सकती हैं। माना जा रहा है कि एयर इंडिया और स्पाइस जेट भी जल्द ही इस बारे में घोषणा कर सकती हैं।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ