हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वभूकंप पर ऐसा क्या सवाल पूछा कि इस मुस्लिम देश में शख्स को अदालत ने सुनाई कठोर सजा, जानिए
Morocco News: मोरक्को की एक अदालत ने मंगलवार को कार्यकर्ता सईद ऐत महदी की सजा को तीन महीने से बढ़ाकर एक वर्ष कर दिया है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: आशुतोष सिंह | Updated at : 06 Mar 2025 09:29 AM (IST)
(प्रतीकात्मक फोटो)
Source : twitter
Morocco News: क्या किसी सरकार से सवाल करना गलत है? क्या सरकार से इस पर सवाल करना गलत है कि आपने आपदा पीड़ितों की मदद के लिए क्या किया? दरअसल एक कार्यकर्ता को यही सवाल करना भारी पड़ गया. ये मामला मुस्लिम देश मोरक्को से सामने आया है.
मोरक्को में भूकंप पीड़ितों की आवाज उठाने वाले सईद ऐत महदी को पहले तीन महीने की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद अब कोर्ट में हुई अपील के बाद इसे बढाकर एक साल कर दिया गया है. आइये जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है.
जानें क्या है पूरा मामला
2023 में आए भूकंप पीड़ितों के लिए एक समूह का नेतृत्व करने वाले ऐत महदी को सरकार की नीतियों की आलोचना करने के बाद 23 दिसंबर से हिरासत में रखा गया है. जनवरी में माराकेच की एक अदालत ने उन्हें मानहानि, अपमान और निजता का उल्लंघन करने के उद्देश्य से झूठे आरोपों के लिए तीन महीने की जेल की सजा सुनाई थी. मंगलवार को माराकेच की अपील अदालत ने सजा को बढ़ाके एक साल कर दिया.
इस सजा को लेकर वकील मोहम्मद एल ग़ालौसी ने एएफपी से बात करते हुए कहा कि ये बहुत कठोर और चौंकाने वाला फैसला था. इस मामले में तीन अन्य लोगों को शुरू में बरी कर दिया गया था, लेकिन अब सार्वजनिक अधिकारियों का अपमान करने के लिए प्रत्येक को चार महीने की जेल की सजा सुनाई गई.
सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा हुआ था मामला
वकील मोहम्मद एल ग़ालौसी ने एएफपी को बताया कि ये मामला एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर था, जिसे स्थानीय अधिकारियों ने आपत्तिजनक माना था. इसके बाद उन्होंने मामला दर्ज कर लिया था.
गौरतलब है कि माराकेच के दक्षिण में स्थित एल हाउज़ प्रांत में सितंबर 2023 में एक विनाशकारी भूकंप आया था. इस भूकंप की वजह से 3,000 लोगों की मौत हो गई थी और 5,600 घायल हो गए थे. इस भूकंप की वजह से एटलस पर्वतों में लगभग 60,000 घर भी नष्ट हो गए थे.
Published at : 06 Mar 2025 09:27 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'कश्मीर के चुराए गए हिस्से की वापसी का इंतजार...', लंदन में PoK पर बोले एस जयशंकर, जलभुन जाएगा पाकिस्तान
ट्रंप का सबसे पसंदीदा खाना है बर्गर और सुअर का मांस, जानिए अमेरिकी राष्ट्रपति और क्या-क्या खाते हैं
विराट कोहली से नाखुश हैं गौतम गंभीर? भारतीय हेड कोच ने दिया जवाब
राजस्थान के सिरोही में भीषण सड़क हादसा, महिला समेत 6 की मौत

मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
टिप्पणियाँ