Fish Is Vegetarian Or Non Vegetarian: नॉनवेज खाने वाले लोग मछली को हमेशा नॉनवेज में ही गिनते हैं, लेकिन क्या सच में मछली नॉनवेज है या फिर वेजिटेरियन है. चलिए जानें.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 23 May 2025 06:58 AM (IST)
दुनिया में शाकाहारी और मांसाहारी खाने को लेकर बहस छिड़ी रहती है. कुछ लोग शाकाहारी खाने को बेहतर मानते हैं तो वहीं कुछ लोग मांसाहारी खाने को बेस्ट बताते हैं. नॉनवेज में लोग चिकन या मटन के अलावा सी-फूड जैसे झींगा, ऑक्टोपस, केकड़ा और मछली जैसी चीजें लोग ज्यादा खाना पसंद करते हैं. लेकिन यहां पर सवाल यह है कि मछली वेजिटेरियन है या फिर नॉनवेजिटेरियन. चलिए जानें.
नॉनवेज खाने वाले लोग मछली खाना ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि यह शरीर के लिए बहुत फायदेमंद और हेल्दी है. इसके अलावा आंखों के लिए भी अच्छी है.
मछलियों में 35-45 प्रतिशत तक प्रोटीन पाया जाता है, इसके अलावा इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड की मात्रा भी बहुत ज्यादा होती है, जो कि दिल के स्वास्थ्य को अच्छा रखने में मदद करती है.
मछली में फैट की मात्रा दूसरे मांसाहार खाने की तुलना में कम होती है. इसीलिए यह ब्लडप्रेशर को कंट्रोल करती है. मछली खाने वालों के बाल काले, घने और तेजी से बढ़ते हैं. क्योंकि इसका ओमेगा 3 यह बालों में नमी कम नहीं होने देता है.
अब सवाल वही है कि मछली वेजिटेरियन है या फिर नॉनवेजिटेरियन. मछली एक सी-फूड की कैटेगरी में आती है. लेकिन कुछ ऐसे पौधे और घास भी हैं जो कि सी-फूड कहलाते हैं.
हर कोई जानता है कि मछली में आंखें, दिमाग, दिल होता है. वे चीजें महसूस कर सकती हैं और अंडे देती हैं. वह जानवर है और उसमें जान होती है, इसलिए मछली नॉनवेज ही है. लेकिन बंगाल में मछली को वेज फूड माना जाता है.
अब अगर आप शाकाहारी हैं और यह सोच रहे हैं कि मछली से निकाला जाने वाला ओमेगा-3 तेल शाकाहारी है या फिर मांसाहारी. तो जान लीजिए की मछली का तेल भी मांसाहारी होता है.
मछली का तेल मछली के टिशू से निकाला जाता है, जिससे यह शाकाहारी लोगों के लिए नहीं है. अगर आप ओमेगा-3 की तलाश कर रहे हैं और शाकाहारी हैं तो आपको प्लांट आधारित अल्टरनेटिव्स पर जाना चाहिए.
Published at : 23 May 2025 06:58 AM (IST)
Sponsored Links by Taboola
Earthquake: आधी रात में यहां डोल गई धरती, आया जोरदार भूकंप, दहशत में आए लोग
झड़ते और पतले बालों से हैं परेशान? ये 6 तरीके लाएंगे नई जान
बांग्लादेश के आर्मी चीफ ने मोहम्मद यूनुस को याद दिलाई हैसियत, सरकार ने लिया इस फैसले पर यू-टर्न
पाकिस्तान का बहिष्कार, जयपुर में मिठाइयों के नाम से हटाया पाक शब्द, अंजीर पाक बना अंजीर भारत

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ