UP News: होली के त्योहार को लेकर श्री कृष्ण जन्मभूमि के कई साधु संतों ने सीएम योगी को पत्र लिखाकर जिहादी मानसिकता वाले लोगों को पर्व के दौरान एंट्री देने पर बैन लगाने की बात कही है.
By : एबीपी यूपी डेस्क | Edited By: अंकुल कौशिक | Updated at : 03 Mar 2025 04:30 PM (IST)
दिनेश शर्मा फलाहारी
Source : अनिल सारस्वत
Muslim ban in mathura: होली के त्योहार को लेकर श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले के वादी फलाहरी दिनेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खून से एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने ब्रज में होली के मौके पर मुसलमानों के आने पर बैन लगाने की बात कही है.
दिनेश शर्मा ने पत्र में लिख कि, 'होली जैसे पवित्र त्यौहार पर मुसलमान की दुकान नहीं लगनी चाहिए. क्योंकि मुसलमान हिंदुओं से नफरत करते हैं और यह लोग होली के त्योहार पर व्यंजनों और रंगों में थूक सकते हैं. इन लोगों को हमारे त्योहार से दूर रखना चाहिए.' हम अपने त्यौहार से उनका बहिष्कार करते हैं.
धर्म रक्षा संगठन ने सीएम योगी को लिखा पत्र
इसी क्रम में आज श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास की एक बैठक चिंतामणि आश्रम वृंदावन में आयोजित की गई. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि, किसी भी विधर्मी को होली के पावन त्यौहार में किसी भी प्रकार से घुसने नहीं दिया जाएगा ना किसी प्रकार की गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी. बैठक में प्रमुख रूप से महंत डॉक्टर आदित्यानंद गिरीजी, श्री कृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह विवाद मामले के वादी दिनेश फलहारी, आचार्य बद्री जी महाराज, धर्म रक्षा संघ के अध्यक्ष सौरभ गॉड आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इसी कड़ी में धर्म रक्षा संघ संगठन की तरफ से भी सीएम योगी को एक पत्र लिखा गया है, जिसमें संगठन ने कहा कि, निवेदन है कि होली के ज्यादातर कार्यक्रम हमारे ब्रज मंडल में ही है. देश-विदेश से लाखों की संख्या में लोग ब्रज की होली का आनंद उठाने आते हैं. ऐसे में जिहादी मानसिकता वाले मुस्लिम समुदाय के कुछ अराजक तत्वों को होली में रंग, गुलाल और मिठाई आदि किसी भी प्रकार की सामग्री बेचने से प्रतिबंधित किया जाए.
वृंदावन के दिनेश शर्मा फलाहारी ने क्या बोला?
होली के मौके पर मुस्लिम समुदाय को ब्रज में किसी भी तरह की गतिविधियों में शामिल होने से रोकने के लिए वृंदावन के दिनेश शर्मा फलाहारी ने कहा कि, वृंदावन में सभी संत महात्मा की मीटिंग कर ये फैसला लिया गया है कि होली के मौके पर किसी भी मुसलमान को ब्रज में एंट्री नहीं दी जाए. ये लोग कलर में मिलावट कर सकते हैं, खाद्य पदार्थों में मिलावट कर सकते हैं, इसलिए हम उन्हें इस गतिविधि से दूर रखना चाहते हैं.
मामले में आचार्य बद्रशी महाराज ने कहा कि, 'होली का त्योहार सनातन धर्म का पवित्र त्यौहार है. ऐसे में जिहादी मानसिकता के लोगों को इस पर्व से दूर रहना चाहिए. जैसे कि इस बार बरेली से हमें धमकी मिली है कि इस बार खून की होली खेली जाएगी, तो हम इस चुनौती को स्वीकार करेंगे. इसलिए हमारे सभी त्योहारों से हम इस समुदाय का बहिष्कार करते हैं.'
यह भी पढ़ें- आकाश आनंद के खिलाफ एक्शन पर शिवपाल यादव बोले- 'मायावती जाने और BJP जाने'
Published at : 03 Mar 2025 04:30 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
राम मंदिर पर हमले की साजिश! UP का रहने वाला संदिग्ध फरीदाबाद से गिरफ्तार, 2 हैंड ग्रेनेड बरामद
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मथुरा-वृंदावन की होली में मुस्लिमों की एंट्री हो बैन, CM योगी को लिखा खून से पत्र
छावा फेम एक्टर विनीत सिंह ने याद किए स्ट्रगल के दिन, बोले- शाहरुख खान के मन्नत के बाहर बैठता था
'वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी हमारी हार की वजह...', कीवी दिग्गज ने बताया टर्निंग प्वॉइंट

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ