7 घंटे पहले 1

महाराष्ट्र में गेहूं की वजह से अचानक गंजे हो रहे थे लोग? रिपोर्ट में किया जा रहा बड़ा दावा

हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलहेल्थमहाराष्ट्र में गेहूं की वजह से अचानक गंजे हो रहे थे लोग? रिपोर्ट में किया जा रहा बड़ा दावा

महाराष्ट्र के बुलढाणा के 18 गांवों में अचानक से एक ऐसी बीमारी फैली जो खतरनाक होने के साथ-साथ हैरान कर देने वाली भी थी. दरअसल, इन गांवों में रहने वाले लोग अचानक से गंजेपन का शिकार हो गए.

By : एबीपी लाइव | Updated at : 25 Feb 2025 02:52 PM (IST)

महाराष्ट्र के बुलढाणा के 18 गांवों में लगभग 300 लोग अचानक से गंजेपन की बीमारी से जूझ रहे हैं. इसमें कॉलेज स्टूडेंट्स से लेकर स्कूली बच्चे, बड़े, बूढ़े सभी लोग के उम्र शामिल हैं. अब इस गंजेपन की बीमारी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में रहने वाले लोगों मे अचानक बाल झड़ने की समस्या कई हफ्तों से रहस्य बनी हुई है. जिसके कारण विशेषज्ञों और स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा जांच की जा रही है.

रिसर्चर ने क्या कहा?

अब पद्मश्री डॉ हिम्मतराव बावस्कर द्वारा किए गए एक रिसर्च से पता चलता है कि इसके पीछे का कारण उनके द्वारा खाए जा रहे गेहूं में मौजूद जहरीली चीज है. जिसका कनेक्शन इस बीमारी से है. डॉ बावस्कर ने महीने भर के रिसर्च में पाया गया कि पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन प्रणाली (पीडीएस) के तहत जो गेंहू बांटी गई उसमें सेलेनियम की मात्रा काफी ज्यादा थी. जबकि इसमें जिंक की मात्रा काफी कम थी.

डॉ. बावस्कर ने कहा प्रभावित क्षेत्र से गेहूं के हमारे विश्लेषण से पता चला कि इसमें स्थानीय रूप से उगाई जाने वाली किस्म की तुलना में 600 गुना अधिक सेलेनियम था. माना जाता है कि सेलेनियम ज्यादा खाने से एलोपेसिया की बीमारी तेजी से बढ़ती है. इन गांवों में लक्षण शुरू होने के तीन से चार दिनों के भीतर पूरी तरह गंजापन हो गया.

सेलेनियम क्या-क्या गड़बड़ी शरीर में पैदा कर सकता है?

गेहूं के नमूनों को ठाणे की वर्नी एनालिटिकल लैब में भेजा गया. जिसमें सेलेनियम का लेवल 14.52 मिलीग्राम/किग्रा पाया गया. जो सामान्य 1.9 मिलीग्राम/किग्रा से काफी अधिक है.डॉ. बावस्कर ने यह भी बताया कि गेहूं की ये सभी खेपें पंजाब से आई थीं.उन्होंने कहा कि ब्लड, पेशाब और बालों के नमूनों में सेलेनियम की मात्रा में 35 गुना, 60 गुना और 150 गुना तेजी से वृद्धि देखी गई. इससे पता चलता है कि काफी ज्यादा सेलेनियम खाने से ऐसी बीमारी बढ़ती है.  हमारी टीम ने यह भी पाया कि जिन व्यक्तियों में जिंक का लेवल काफी कम था. उनके शरीर में सेलेनियम ने काफी ज्यादा गड़बड़ी मचाई है. 

यह भी पढ़ें : 6 महीने में घटाया 55Kg वजन, जानें शहनाज़ गिल ने कैसे किया ये कमाल

क्या है पूरा मामला?

18 गांवों के करीब 300 लोगों ने दिसंबर 2024 से इस साल जनवरी के बीच गंभीर रूप से बाल झड़ने का अनुभव किया. जिनमें से कई कॉलेज के छात्र और यंग लड़कियां हैं. जिनमें से अधिकांश पूरी तरह से गंजे हो गए हैं. डॉ. बावस्कर ने कहा 8 साल से लेकर 72 साल तक के लोग गंजे हो रहे हैं. उन्हें कई तरह के कलंक का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों ने स्कूल और कॉलेज जाना बंद कर दिया है. बच्चों की तय शादी में खलल पड़ गया है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के वैज्ञानिकों ने भी जांच के लिए क्षेत्र से पानी और मिट्टी के नमूने एकत्र किए. जिसमें बाल झड़ने वाले लोगों के रक्त में सेलेनियम के उच्च स्तर की पुष्टि हुई. ICMR ने अपनी जांच रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी है. 

इंसान के शरीर में सेलेनियम की मात्रा बढ़ने पर दिखने लगते हैं ये लक्षण

यदि आप बहुत अधिक मात्रा में सेलेनियम खाते हैं तो यह हानिकारक साबित हो सकता है. लेकिन यह एक आवश्यक पोषक तत्व भी है जो कम मात्रा में अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है. अधिक मात्रा होने पर शरीर पर दिखने वाले साइड इफेक्ट्स जैसे मतली, उल्टी, दस्त, लहसुन की तरह सांस लेना, त्वचा पर चकत्ते, चिड़चिड़ापन, मुंह में अजीब सी बदबू, बाल टूटना, नाखून टूटना, दांतों का रंग उड़ना, नर्वस सिस्टम में गड़बड़ी, सांस की नली में गड़बडी, मायोकार्डियल रोधगलन, गुर्दे की विफलता, हृदय फेल और मृत्यु तक हो सकती है. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: 'मुझे जीना ही नहीं है अब...' दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Published at : 25 Feb 2025 02:52 PM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

'भारत ने बना लिया है एक और SAARC', शहबाज सरकार से भड़ककर बोले पाक एक्सपर्ट- देख लो, कुछ होश है...

'भारत ने बना लिया है एक और SAARC', शहबाज सरकार से भड़ककर बोले पाक एक्सपर्ट- देख लो, कुछ होश है...

India-Pakistan मैच के दिन 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने का आरोप, चल गया बुलडोजर

India-Pakistan मैच के दिन 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने का आरोप, चल गया बुलडोजर

 'हमारी मदद MS Dhoni भी नहीं कर सकते...', अब पूर्व पाकिस्तानी वीमेंस टीम की कप्तान ने निकाली भड़ास

'हमारी मदद MS Dhoni भी नहीं कर सकते...', अब पूर्व पाकिस्तानी वीमेंस टीम की कप्तान ने निकाली भड़ास

'बालवीर' फेम देव जोशी की शादी की रस्में शुरू, मंगेतर ने अपने हाथों से लगाई दूल्हे राजा को मेहंदी, देखें फोटोज

'बालवीर' फेम देव जोशी को मंगेतर ने अपने हाथों से लगाई मेहंदी, देखें फोटोज

ABP Premium

 पीड़ित बोले- 'उम्रकैद की सजा से खुश हूं...फांसी होती तो एक मिनट में मर जाता' | ABP NEWS सज्जन कुमार के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे पीड़ित, कोर्ट ने दिया है उम्रकैद | ABP NEWS 4 बजे की बड़ी खबरें | IND vs PAK Champions Trophy | Delhi Assembly Session | Hindi News | ABP NEWS 1984 सिख विरोधी दंगा मामले में दोषी सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा | ABP NEWS

शिवाजी सरकार

शिवाजी सरकार

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ