हिंदी न्यूज़बिजनेसमिलिए उस शख्स से जिनकी कंपनी को BSNL से मिला 3000 करोड़ रुपये का आर्डर, ऐसे शुरू हुआ था सफर
Inder Jaisinghani: इंदर जयसिंघानी की कुल संपत्ति 13918 करोड़ रुपये की है. उन्होंने पॉलीकैब कंपनी की शुरुआत 1986 में एक ट्रेडिंग फर्म के रूप में की थी और आज इसका मार्केट कैप 13918 करोड़ रुपये है.
By : एबीपी बिजनेस डेस्क | Edited By: अरिजिता सेन | Updated at : 14 Mar 2025 10:33 AM (IST)
इंदर जयसिंघानी
Source : Forbes and Twitter
Polycab Contract with BSNL: इंदर जयसिंघानी बिजनेस वर्ल्ड के जाने-माने शख्सियतों में से एक हैं. केबल और तार बनाने के मामले में भारत की एक लिडिंग कंपनी पॉलिकैब इंडिया के चेयरमैन और डायरेक्टर हैं. कंपनी ने गुरुवार, 13 मार्च को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी को बिहार टेलीकॉम सर्किल में भारत नेट के लिए BSNL करीब 3,003 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
इस तरह से हुई थी कंपनी की शुरुआत
पॉलीकैब इंडिया का मार्केट कैप फिलहाल ब गुरुवार को कंपनी का शेयर 5,000 रुपये पर बंद हुआ. बता दें कि जयसिंघानी ने कंपनी की शुरुआत 1986 में एक ट्रेडिंग फर्म के तौर पर की थी. 2014 में पॉलीकैब ने इलेक्ट्रिक पंखे, एलईडी लाइटिंग, स्विच और स्विचगियर जैसे प्रोडक्ट्स बनाने का काम भी शुरू कर दिया.
इतना है जयसिंघानी का नेटवर्थ
फोर्ब्स के मुताबिक, जयसिंघानी के पास इस वक्त 13918 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 71 साल के जयसिंघानी इस वक्त दुनिया के अरबपतियों की सूची में 2059वें स्थान पर हैं. वह 20 दिसंबर, 1997 को पॉलीकैब के चेयरमैन और डायरेक्टर नियुक्त किए गए. इसके बाद 28 अगस्त, 2019 में फिर से इसी पद पर उनकी नियुक्ति हुई. उनकी कंपनी 2019 में सार्वजनिक हुई. बढ़ते विद्युतीकरण और बिजली क्षेत्र में खर्च में बढ़ोतरी के चलते 2022 से कंपनी के शेयरों में तेजी आई. 2008 में विश्व बैंक समूह की इकाई इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (ifc) ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी खरीदी.
पॉलीकैब के साथ BSNL का कॉन्ट्रैक्ट
इस प्रोजेक्ट में तीन साल का कंस्ट्रक्शन पीरियड है. इसके बाद 10 साल का मेनटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट होगा. पहले पांच सालों के लिए मेनटेनेंस कॉस्ट प्रति वर्ष पूंजीगत व्यय का 5.5 प्रतिशत होगा, जबकि उसके बाद के पांच वर्षों के लिए यह राशि 6.5 प्रतिशत प्रति वर्ष निर्धारित की गई है. इस कॉन्ट्रैक्ट में 1,549.66 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय, 929.79 करोड़ रुपये का परिचालन व्यय और मौजूदा नेटवर्क के लिए 523.53 करोड़ रुपये का परिचालन व्यय शामिल है, इस प्रकार कुल 3002.99 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
ये भी पढ़ें:
Air India समेत हर एयरलाइंस में होली ऑफर, जानिए टिकट बुक करते समय कैसे पा सकते हैं शानदार छूट
Published at : 14 Mar 2025 10:33 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
नमाज का वक्त बदला, मस्जिदें ढकीं, जबरन रंग लगाने पर बैन भी; देशभर में ऐसे साथ-साथ मनाया जा रहा होली और रमजान का जुमा
'सिकंदर' के 'बम बम भोले' से 'बलम पिचकारी' तक, होली के लिए परफेक्ट हैं ये गाने
शहरों में महिलाएं बचत को दे रही हैं प्रायोरिटी, इस तरीके से मिल रही सुकून की नींद
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह किस पार्टी में होंगी शामिल, कहां से लड़ेंगी चुनाव? खुद किया खुलासा

नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
टिप्पणियाँ