हिंदी न्यूज़बिजनेसमिलेगी राहत? कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट, टूटा पिछले साल का रिकार्ड, जानें नई कीमत
Crude Oil Price: पीपीएसी के अधिकारियों का मानना है कि कम समय के हिसाब से बास्केट की कीमत में फिलहाल कमी बनी रहेगी और ऐसा अमेरिका की तरफ से टैरिफ के एलान के बाद हुआ है, जब कच्चे तेल की कीमत लुढ़क गई.
By : एबीपी बिजनेस डेस्क | Edited By: राजेश कुमार | Updated at : 21 Apr 2025 07:05 AM (IST)
कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट, टूटा पिछले साल साल का रिकार्ड, जानें नई कीमत
Crude Oil Prices: अंतरराष्ट्रीय बाजार में व्यापारिक तनाव के बीच कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. अप्रैल के महीने में भारतीय बास्केट की औसत कीमत करीब चार साल यानी 47 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गयी है. अप्रैल में क्रूड ऑयल की कीमत 68.34 रुपये पर आ गई, जो मार्च के महीने में 72.47 रुपये थी, यानी करीब 5.6 प्रतिशत की कमी है. पेट्रोलियम एंड एनालिसिस सेल (पीपीएसी) के डेटा के मुताबिक, 2021 के मई के बाद से यह सबसे बड़ी गिरावट है.
पीपीएसी के अधिकारियों का मानना है कि कम समय के हिसाब से बास्केट की कीमत में फिलहाल कमी बनी रहेगी. ऐसा अमेरिका की तरफ से टैरिफ के एलान के बाद हुआ है, जब कच्चे तेल की कीमत लुढ़क गई. रविवार को ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स पिछले सप्ताह के मुकाबले बढ़ा और 67.96 डॉलर प्रति बैरल का रहा.
पेट्रोलियम पर बनी संसद की स्थायी समिति ने पिछले साल व्यापक रेंज में कच्चे तेल की विभिन्न ग्रेड के आयात की जरूरतों पर जोर दिया था, जिससे भारतीय क्रूड बास्केट की लागत में कमी आए. भारतीय बास्केट की कीमत ज्यादा रहने की वजह है एशियन प्रीमियम पर लेवी का लगना है. इसके चलके पश्चिम एशिया के कच्चे तेल की कीतमों में इजाफा हो जाता है.
मौजूदा डेटा से ये जाहिर होता है कि फाइनेंशियल ईयर 2025 में देश के क्रूड ऑयल की इंपोर्ट की मात्रा 4.2 प्रतिशत यानी 24.24 करोड़ टन हुई है, जो फाइनेंशियल ईयर 2024 के 23.23 करोड़ टन से अधिक है. गौरतलब है कि यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद से भारत ने बड़ी मात्रा में रूस से तेल आयात किया है और अभी भी कर रहा है, 2023 के मई में रुस, भारत का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता बन गया और करीब 19.6 लाख बैरल रोजाना इंपोर्ट किया गया.
क्रूड ऑयल के भारतीय बास्केट का उपयोग भारत में क्रूड ऑयल के इंपोर्ट की कीमत के संकेतक के रूप में किया जाता है. भारत सरकार घरेलू कीमतों पर किसी तरह का फैसला करते वक्त इस सूचकांक पर नजर जरूर रखती है.
Published at : 21 Apr 2025 06:37 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'यूके में रहना कानूनी रूप से वैध', आर्म्स डीलर संजय भंडारी ने खुद को 'भगोड़ा' घोषित करने की ED की याचिका पर दिया जवाब
IPL 2025 के बीच शाहरुख खान को लेकर भुवनेश्वर कुमार ने ये क्या कह दिया, वीडियो हो गया वायरल
हेपेटाइटिस सी, कोरोना, बर्ड फ्लू ही नहीं, धरती पर जीव-जंतुओं से ज्यादा मौजूद हैं एक्टिव वायरस
किस दिन आएगा CBSE की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट? जानें इससे जुड़ी हर डिटेल

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ