हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सआईपीएलमैच फिक्सिंग के आरोपों पर राजस्थान रॉयल्स ने दी सफाई, IPL 2025 के बीच जबरदस्त बवाल; जानें क्या कहा
Rajasthan Royals Match Fixing: IPL 2025 के बीच एक पूर्व चैंपियन टीम पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं. यहां तक कि इस मामले में BCCI पर भी आरोप लगाए गए हैं.
By : नीरज शर्मा | Updated at : 22 Apr 2025 03:35 PM (IST)
मैच फिक्सिंग के आरोपों पर RR ने क्या कहा?
Source : Social Media
IPL 2025 Match Fixing Rajasthan Royals: IPL 2025 के बीच मैच फिक्सिंग की खबर ने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के संयोजक जयदीप बिहानी ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स की लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 2 रनों से आई हार पर सवाल उठाए थे. अब राजस्थान रॉयल्स टीम ने अपनी प्रतिक्रिया देकर सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. बिहानी ने यहां तक कि मैच के रिजल्ट के साथ छेड़छाड़ करने तक की बात कह डाली थी. जानिए इस विषय पर RR टीम ने क्या बयान जारी किया है.
मैच फिक्सिंग आरोपों पर राजस्थान रॉयल्स की सफाई
जयदीप बिहानी ने एक स्टेटमेंट जारी करके राजस्थान रॉयल्स टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठाए थे. इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान रॉयल्स, राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल और BCCI पर मिलीभगत के आरोप लगाए थे. बिहानी का कहना था कि इन सभी ने मिलकर आईपीएल से संबंधित गतिविधियों में RCA को अलग-थलग करने का प्रयास किया.
राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. टीम के एक उच्च अधिकारी, दीप रॉय ने जयदीप बिहानी द्वारा कही गई बातों को झूठा और निराधार बताया है.
इन आरोपों के संदर्भ में RR मैनेजमेंट ने स्टेटमेंट जारी करके बताया, "हम इन सभी आरोपों को खारिज करते हैं. इस तरह के बयान ना केवल गुमराह करने का काम कर रहे हैं बल्कि राजस्थान रॉयल्स टीम, RMPL, राजस्थान रॉयल्स स्पोर्ट्स काउंसिल और BCCI की प्रतिष्ठा को भी गहरी ठेस पहुंचा रहे हैं. उन्होंने क्रिकेट के खेल की अखंडता को धूमिल करने का काम किया है." राजस्थान की टीम ने साफ किया कि वह टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल और BCCI के साथ मिलकर काम कर रही है
राजस्थान की हुई थी 2 रन से हार
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलते हुए 180 रन बनाए थे. 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 19 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना लिए थे. RR टीम को 6 गेंद में 9 रन बनाने थे और सामने आवेश खान बॉलिंग कर रहे थे. आवेश खान के आगे राजस्थान के बल्लेबाज जैसे थर-थर कांपते नजर आए और अंत में 178 रन ही बना पाए.
यह भी पढ़ें:
क्रिकेटर सरफराज खान से मिलने उनके घर पहुंचीं अनाया बांगर, खूब की मस्ती; शेयर किया वीडियो
Published at : 22 Apr 2025 03:35 PM (IST)
Sponsored Links by Taboola
सऊदी अरब पहुंचे पीएम मोदी! जेद्दा में हुआ भव्य स्वागत, रॉयल सऊदी एयर फोर्स के F-15 फाइटर जेट्स ने किया एस्कॉर्ट
UPSC ने जारी किया सिविल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट, ये हैं टॉपर्स के नाम
राज ठाकरे की पार्टी ने उद्धव गुट, कांग्रेस समेत इन दलों को भेजा पत्र, 26 अप्रैल को क्या करने जा रही MNS?
सौरव गांगुली ने की 125 करोड़ की डील, बिग बॉस के साथ एक और क्विज शो करेंगे होस्ट?

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ