2 दिन पहले 3

रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, 'ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुई थी कोच गंभीर और चयनकर्ता अगरकर से बहस'

हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सरोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, 'ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुई थी कोच गंभीर और चयनकर्ता अगरकर से बहस'

Rohit Sharma News: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में BGT में मिली हार को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि सिडनी टेस्ट से बाहर रहने को लेकर मैंने कोच और चयनकर्ता से बात की और हमारी बहस भी हुई थी.

By : पीटीआई- भाषा | Updated at : 17 Apr 2025 10:35 AM (IST)

Rohit Sharma on Gautam Gambhir: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का उनका फैसला सर्वसम्मति से नहीं लिया गया था और इसमें मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ उनकी ‘बहस’ हुई थी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान एडिलेड, ब्रिसबेन और मेलबर्न में खेलने वाले कप्तान लगातार पांच पारियों में विफल रहे थे. मेलबर्न में खेले गए श्रृंखला के चौथे टेस्ट मैच में टीम ने शुभमन गिल को बाहर बैठाने का फैसला किया था.

रोहित ने ‘बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट’ के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क से कहा, ‘‘ हम किसी तरह गिल को अंतिम एकादश में रखना चाहते थे, वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है. वह पिछले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाया था. मैं ऐसा ही हूं... ठीक है, अगर मैं गेंद को अच्छी तरह से नहीं मार पा रहा हूं, तो यह अभी है. चीजें पांच दिन बाद, दस दिन बाद बदल सकती हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने कोच और चयनकर्ता से बात की और वे इस पर सहमत भी हुए, असहमत भी हुए. इस मुद्दे पर हमारी  बहस भी हुई थी.’’

निर्णय लेने पर सफलता की गारंटी नहीं होती- रोहित

टीम को प्राथमिकता देने वाले अपने नेतृत्व दृष्टिकोण के लिए मशहूर भारतीय कप्तान का तर्क सरल था. रोहित ने कहा, ‘‘आप टीम को प्राथमिकता देने की कोशिश करते हैं, आप बस देखते हैं कि टीम की क्या जरूरत है और उसके अनुसार निर्णय लेते हैं. कभी-कभी यह काम करेगा, कभी-कभी नहीं. ऐसा ही होता है. आप जो भी निर्णय लेने की कोशिश करते हैं, उसमें आपको सफलता की गारंटी नहीं होती.’’

इस महान बल्लेबाज ने खुद को बाहर करने के निर्णय पर पहुंचने के लिए तार्किक तर्क भी दिया. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने (एडिलेड में) अच्छा नहीं खेला था. मैंने सोचा कि मुझे पारी का आगाज करना चाहिये था. मैं जो करता हूं और वहां असफल होना पसंद करूंगा. यही मेरी जगह है, यही मेरी स्थिति है. मैं वहां जाकर बल्लेबाजी करना पसंद करूंगा, चाहे मुझे सफलता मिले या नहीं, यह एक अलग बात है. लेकिन मैं टीम के लिए अपनी स्वाभाविक जगह पर खेलूंगा.’’

ब्रिस्बेन में चीजों को बदलने की कोशिश की- रोहित

रोहित ने सोचा कि उन्हें ब्रिस्बेन में एक और मैच में मध्यक्रम में बल्लेबाजी जारी रखनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘मध्यक्रम में एक मैच में निराशा के बाद मैंने ज्यादा चिंता किये बिना सोचा कि इसे एक और मैच में जारी रखते हैं. हम ब्रिस्बेन में चीजों को बदलने की कोशिश कर सकते हैं. वह मुकाबला ड्रॉ पर छूटा.  जब हम मेलबर्न पहुंचे तो हमने अपना मन बदल लिया. मैं पारी की शुरुआत करने के लिए वापस चला गया.’’

रोहित ने स्वीकार किया कि उन्हें खुद को बाहर करना पड़ा क्योंकि एक ही समय पर टीम के कई खिलाफ फॉर्म में नहीं थे . इसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी शामिल थे. पर्थ में पहले टेस्ट में अपने शतक को छोड़कर कोहली पूरी श्रृंखला में संघर्ष करते रहे. रोहित ने कहा, ‘‘ श्रृंखला के आखिरी टेस्ट मे मुझे खुद के साथ ईमानदार होना पड़ा. मैं गेंद को अच्छी तरह से नहीं मार पा रहा था. मैं खुद को सिर्फ टीम में इसलिए वहां नहीं रखना चाहता था क्योंकि हमने दूसरे खिलाड़ियों को बाहर कर दिया था जो संघर्ष कर रहे थे.’’

हर समय टीम के हितों को सबसे पहले रखना पड़ा- रोहित

कप्तान ने कहा कि जब उन्हें राष्ट्रीय टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी मिली, तो उन्हें हर समय टीम के हितों को सबसे पहले रखना पड़ा. उन्होंने कहा, ‘‘जब से मैंने राष्ट्रीय टीम की कप्तानी शुरू की, मुझे लगा कि न केवल मुझे बल्कि बाकी खिलाड़ियों को भी एक जैसा सोचना चाहिए और टीम को पहले रखना चाहिए. टीम के लिए जो जरूरी है वो करना चाहिए और अपने रन और शतक, अपने पांच विकेटों के बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए. आप टीम स्पोर्ट खेल रहे हैं, अगर आप 100 रन बनाते हैं और टीम को सफलता नहीं दिला सकते तो इसका क्या फायदा?’’

भारत 20 जून से चार अगस्त तक पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगा और कप्तान का मानना है कि मेजबान टीम को अच्छा मौका देने के लिए मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का पूरी तरह से फिट होना काफी अहम होगा. उन्होंने कहा, ‘‘ हमें इनमें से कुछ खिलाड़ियों (बुमराह, शमी) को 100 प्रतिशत फिट रहने की जरूरत है. मुझे उम्मीद है कि वे आईपीएल से वाकई अच्छे प्रदर्शन करेंगे. मुझे पता है कि यह केवल चार ओवर का मैच है, लेकिन आप आज खेलते हैं, कल यात्रा करते हैं और फिर अगले दिन दोबारा खेलते हैं, यही चुनौतीपूर्ण हिस्सा है. हमारे प्रमुख खिलाड़ी अगर पूरी तरह से फिट रहे तो इंग्लैंड में हमारे पास अच्छा मौका होगा.’’

यह भी पढ़ें-

IPL के बीच BCCI ने लिया बड़ा एक्शन, कोच समेत 3 लोगों को किया बाहर; जानिए वजह

Published at : 17 Apr 2025 10:33 AM (IST)

Sports LIVE

ABP Shorts

भारत की 'बह्मोस' से चीन से टक्कर लेगा छोटा सा मुल्क, आंख दिखाई तो दाग देगा, होगी 700 मिलियन डॉलर की डील

भारत की 'बह्मोस' से चीन से टक्कर लेगा छोटा सा मुल्क, आंख दिखाई तो दाग देगा, होगी 700 मिलियन डॉलर की डील

SC ने 84 साल के बाद दिया न्याय, महाराष्ट्र सरकार से कहा- पुलिस के कब्जाए फ्लैटों को कराएं खाली

SC ने 84 साल के बाद दिया न्याय, महाराष्ट्र सरकार से कहा- पुलिस के कब्जाए फ्लैटों को कराएं खाली

फिर से खुलेगी सरला मिश्रा मर्डर केस की फाइल, दिग्विजय सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, क्या हैं आरोप?

फिर से खुलेगी सरला मिश्रा मर्डर केस की फाइल, दिग्विजय सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, क्या हैं आरोप?

 अनजाने वायरस की वजह से तेजी से बूढ़े होने लगेंगे इंसान! बाबा वेंगा ने कर दी भविष्यवाणी

अनजाने वायरस की वजह से तेजी से बूढ़े होने लगेंगे इंसान! बाबा वेंगा ने कर दी भविष्यवाणी

ABP Premium

 वक्फ की लड़ाई CM Mamata vs CM Yogi पर आई! । Waqf BoardMurshidabad हिंसा के लिए SIT का गठन, मुर्शिदाबाद रेंज के DIG होंगे प्रमुख | Waqf act protestAI के सहारे Swiggy का बड़ा कदम, Swiggy Pyng ने सब किया Cover | Paisa Live आज की बड़ी खबरें  | Murshidabad | Waqf act | National herald case | Congress

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ