हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियारोहित शर्मा को बताया 'मोटा' तो कांग्रेस ने शमा मोहम्मद को लगाई फटकार, कहा- डिलीट करो
Shama Mohammed: शमा मोहम्मद ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि यह खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर सामान्य ट्वीट था. यह बॉडी शेमिंग वाली बात नहीं थी. मुझे बेवजह निशाना बनाया जा रहा है.
By : एबीपी लाइव | Edited By: ऋषि कांत | Updated at : 03 Mar 2025 12:27 PM (IST)
शमा मोहम्मद को कांग्रेस ने लगाई फटकार (फोटो-X)
Source : X
Shama Mohammed Over Rohit Sharma: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को 'मोटा' बता दिया, जिसके बाद बवाल मच गया. बीजेपी ने इसे बॉडी शेमिंग बताया तो वहीं कांग्रेस ने शमा मोहम्मद को इस पोस्ट को हटाने के लिए कहा है.
शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को 'मोटा' बताते हुए कहा था, 'रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं. उन्हें वजन कम करने की जरूरत है. साथ ही वह भारतीय टीम के अब तक के सबसे निराशाजनक कप्तान हैं.' दूसरी पोस्ट में उन्होंने कहा, 'गांगुली, तेंदुलकर, द्रविड़, धोनी, कोहली, कपिल देव, शास्त्री जैसे पूर्व के लोगों की तुलना में उनमें ऐसा क्या है. वह एक औसत कप्तान होने के साथ-साथ औसत खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें भारत का कप्तान होने का सौभाग्य मिला है.'
कांग्रेस ने शमा मोहम्मद से पोस्ट हटाने को कहा
कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज पवन खेड़ा ने कहा, 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद द्वारा क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी पर की गई टिप्पणियां पार्टी के आधिकारिक स्टैंड का प्रतिनिधित्व नहीं करती है. उन्हें एक्स से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट हटाने का निर्देश दिया गया है और भविष्य में अधिक सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस खेल जगत के दिग्गज खिलाड़ियों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कम आंकने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती है.'
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद द्वारा क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी पर की गई टिप्पणियाँ, पार्टी के आधिकारिक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व नहीं करती है।
उन्हें एक्स से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट हटाने का निर्देश दिया गया है और भविष्य में अधिक सतर्क…
शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस को घेरा
इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'जो लोग राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हार चुके हैं वे रोहित शर्मा की कप्तानी को अप्रभावी बता रहे हैं! मुझे लगता है कि दिल्ली में 6 बार शून्य पर आउट होना और 90 बार चुनाव हारना प्रभावशाली है, लेकिन टी20 विश्व कप जीतना प्रभावशाली नहीं है! वैसे कप्तान के तौर पर रोहित का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है!'
जो देश के लिए अच्छा करेगा, कांग्रेस उसका विरोध करेगी: बीजेपी
बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी यह मैसेज देने की कोशिश कर रही है कि हर देशभक्त जो देश के लिए अच्छा करेगा, कांग्रेस उसका विरोध करेगी. उनके पास एक मुद्दा है कि रोहित शर्मा और भारतीय विजेता कप्तान ने देश के लिए अच्छा किया है और न्यूजीलैंड को हराया है. यह कांग्रेस पार्टी की देशभक्ति पर भी सवाल उठाता है. यह अब भारत के लोगों के सामने स्पष्ट है कि जो भारत का समर्थन करते हैं, देशभक्त हैं, जो भारत के लिए अच्छा करेंगे उनका कांग्रेस पार्टी विरोध करेगी. जो देश के खिलाफ बोलेंगे उनका समर्थन किया जाएगा.'
#WATCH | Delhi: BJP leader Pradeep Bhandari says, "The Congress party is trying to send a message that every patriot, who does good for the country, will be opposed by the Congress. They have an issue that Rohit Sharma, and Indian winning Captain, has done good for the country… https://t.co/wkbHEfD5Pv pic.twitter.com/7Gdq4N5mCn
— ANI (@ANI) March 3, 2025शमा मोहम्मद ने विवाद बढ़ने पर दी सफाई
जब इस पर विवाद बढ़ गया तो शमा मोहम्मद ने सफाई देते हुए कहा, 'यह खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर एक सामान्य ट्वीट था. यह बॉडी शेमिंग वाली बात नहीं थी. मुझे लगा कि वह ओवरवेट हैं इसलिए मैंने ट्वीट किया. मुझे बेवजह निशाना बनाया जा रहा है.' उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र में बोलने का अधिकार है. मैंने सिर्फ अपनी बात रखी थी. मैंने जब उनकी तुलना पूर्व कप्तानों से तुलना की तो इसे भी गलत लिया गया. मेरा कहने का मतलब था कि विराट कोहली को देखिए. वह किस तरह अपने साथी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हैं. मैं यह भी कहूंगी कि जब भारतीय टीम पाकिस्तान से मैच हार गई थी तो कई लोग मोहम्मद शमी को निशाना बना रहे थे. विराट कोहली उस वक्त शमी के साथ खड़े रहे.
यह भी पढ़ें- कौन हैं शमा मोहम्मद, जिन्होंने रोहित शर्मा को कहा 'मोटा' और मच गया बवाल
Published at : 03 Mar 2025 12:11 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
सामने शेर, हाथ में कैमरा, सिर फर हैट, कुछ यूं जंगल सफारी पर निकले पीएम मोदी
'अनोरा' बनी पिक्चर ऑफ द ईयर, ऑस्कर में इन 4 कैटेगिरीज में भी जीते अवॉर्ड
दिल्ली विधानसभा में AAP-BJP विधायकों के बीच हुई तीखी नोकझोंक, संजीव झा बोले- 'धमकाओ मत'
20 सालों के भीतर इन देशों में होगा इस्लामिक रूल, देख लीजिए नाम, बाबा वेंगा ने की थी भविष्यवाणी

प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
टिप्पणियाँ