हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडिया'लोग मारने तक की धमकियां दे रहे हैं....', बिहार दौरे पर आए बाबा बागेश्वर ने क्यों कहा ऐसा?
Dhirendra Krishna Shastri Exclusive: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वे दुनिया में रह रहे 140 करोड़ हिंदुओं की लड़ाई लड़ रहे हैं और जिन्हें हिंदुत्व से दिक्कत होगी वो उनका विरोध करेंगे.
By : एबीपी लाइव | Edited By: विक्रम कुमार | Updated at : 06 Mar 2025 08:02 PM (IST)
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार दौरे पर हैं (फाइल फोटो)
Dhirendra Krishna Shastri Exclusive: बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज यानी (6 मार्च 2025) से बिहार दौरे पर हैं. बाबा बागेश्वर का बिहार आगमन विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हो रहा है, जिसे लेकर राजनीति गरमा गई है. आरजेडी की ओर से पोस्टर लगाकर उनका विरोध भी किया गया है. वैशाली जिला में उनका कार्यक्रम होना था, लेकिन प्रशासन की तरफ अनुमति नहीं मिली. एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बात करते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वह हिंदुओं को एक करने के लिए निकले हैं.
देश का हिंदू घट रहा- धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, "हमने अपने जीवन में सिर्फ सनातन के लिए काम किया है. हमारा किसी पार्टी को लेकर कोई एजेंटा नहीं है. अगर किसी का विचार हमसे मिलता है तो वह व्यक्तिगत भाव है. हम इस देश के जगे हुए हिंदू हैं. हमें इस देश का हिंदू घटता हुआ दिखाई पड़ रहा है. हम हिंदुओं में एकता चाह रहे हैं, इसलिए लगातार दौरा कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि संकुचित मानसिकता वाले लोग उनका विरोध कर रहे हैं.
'मारने तक की धमकियां दे रहे...'
बाबा बागेश्वर से जब पूछा गया कि संकुचित मानसिकता वाले लोग कौन हैं तो उन्होंने जवाब दिया, "जिन्हें राम से दिक्कत है, जो मारने तक की धमकियां दे रहे हैं, भगाने की धमकियां दे रहे हैं, वे संकुचित मानसिकता के लोग हैं." उन्होंने कहा, "हम राष्ट्र के प्रति समर्पित हैं, राष्ट्र के प्रति जो हमारा कर्तव्य है वो हम प्रेमपूर्वक कर रहे हैं. हम जो भी कर रहे हैं किसी पार्टी के लिए थोड़ी कर रहे हैं, हम भारत माता के लिए सबकुछ कर रहे हैं. हम दुनिया में रह रहे 140 करोड़ हिंदुओं की लड़ाई लड़ रहे हैं. जिन्हें हिंदुत्व से दिक्कत होगी वो हमारा विरोध करेंगे."
— ABP News (@ABPNews) March 6, 2025हम किसी पार्टी के प्रचारक नहीं- धीरेंद्र शास्त्री
राजनीतिक गलियारों में इस बात की भी चर्चा तेज है कि क्या बीजेपी की तरफ माहौल बनाने के लिए बाबा बागेश्वर जगह-जगह जा रहे हैं? इस सवाल के जवाब में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "बिहार से हमारा पुराना नाता है. हम अक्सर बिहार में आते रहते हैं. पिछली बार जब आया था, तब भी विवाद हुआ था. इस बार भी आया हूं तो तरह-तरह की बातें हो रही हैं. हमारा उद्देश्य सनातन का प्रचार करना और हिंदू एकता पर बात करना है. भारत की मूल प्रचीन पद्धति को बचाने के लिए हम अभियान कर रहे हैं, न कि किसी पार्टी के प्रचार करने के लिए ऐसा कर रहे हैं. हम किसी पार्टी के प्रचारक थोड़ी हैं. हम सनातन के विचारक हैं."
ये भी पढ़ें: 'पाकिस्तान से सुपारी ले रखी है', मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर शहाबुद्दीन बरेलवी के बयान पर भड़के चक्रपाणि महाराज
Published at : 06 Mar 2025 07:59 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
मुसलमानों को ठेकेदारी में 4 प्रतिशत आरक्षण देने की तैयारी में कर्नाटक सरकार, बीजेपी ने किया विरोध
'जो औरंगजेब की तारीफ करेगा, उसे कब्रिस्तान पहुंचा देंगे', एमपी के विधायक रामेश्वर शर्मा का विवादित बयान
सलमान और शाहरुख में कौन है नंबर 1? जानें आमिर-अजय-अक्षय कितने पीछे
केरल में निपाह वायरस का अलर्ट, जानें ये कितना खतरनाक और क्या होते हैं लक्षण

डॉ आस्था आहूजाएसोसिएट प्रोफेसर, आर्यभट्ट कॉलेज
टिप्पणियाँ