हिंदी न्यूज़मनोरंजनबॉलीवुड'वॉर 2' के लिए जूनियर एनटीआर ने कैसे घटाया वजन? ऋतिक रोशन से मैच करने के लिए कर रहे ये काम
Jr NTR: वॉर 2 में ऋतिक रोशन को मैच करने के लिए जूनियर एनटीआर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने अपना जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है. जानते हैं उन्होंने अपना वजन कैसे घटाया है.
By : निशा शर्मा | Updated at : 23 Apr 2025 01:05 PM (IST)
वार 2 में ऋतिक को मैच करने के लिए जूनियर एनटीआर ने घटाया वजन
Source : Instagram
Jr NTR Transformation For War 2: जूनियर एनटीआर, अयान मुखर्जी की अपकमिंग स्पाई थ्रिलर ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन स्पेस शेय़र करते नजर आएंगे. इस मच अवेटेड फिल्म से साउथ सुपरस्टार बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे. फिलहाल जूनियर एनटीआर ऋतिक रोशन की फिटनेस को मैच करने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. एक्टर ने अपना काफी वजन भी कम किया है. उनकी लेटेस्ट फोटो को देखकर लोगों का कहना है कि जूनियर एनटीआर ने वजन घटाने के लिए ओजैम्पिक का सहारा लिया है हालांकि उनके बॉडी डबल ने खुलासा कर दिया है कि एक्टर ने कैसे अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया है,
जूनियर एनटीआर ने कैसे घटाया अपना वजन?
आरआरआर में जूनियर एनटीआर के बॉडी डबल रहे ईश्वर हैरि ने माना स्टार्स के साथ एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि अभिनेता ने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है. ईश्वर ने बताया, "वह स्ट्रिक्ट डाइट और इंटेंस ट्रेनिंग पर हैं." उन्होंने कहा कि एनटीआर एक्शन से भरपूर भूमिका के लिए टॉर फिटनेस लेवल तक पहुंचने के लिए पूरी तरह कमिटेड हैं.
ईश्वर ने यह भी बताया कि हालांकि उन्होंने आरआरआर की शूटिंग के दौरान एनटीआर से बातचीत नहीं की थी, लेकिन हाल ही में एक एड की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात देवरा स्टार से हुई थी. उन्होंने कहा, "उस दिन वह थोड़ा कमजोर दिख रहे थे क्योंकि उन्हें बुखार था, लेकिन उन्होंने क्लियरली कड़ी मेहनत की है. वह इन दिनों डाइटिंग भी कर रहे हैं क्योंकि उन्हें ऋतिक रोशन की बराबरी करनी है. ऋतिक रोशन की बराबरी करना आसान नहीं है.”
वॉर 2 कब होगी रिलीज?
वॉर 2 वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है, जिसमें सलमान खान की एक था टाइगर, शाहरुख खान की पठान और ऋतिक की वॉर भी शामिल है. सिद्धार्थ आनंद ने 2019 में पहली वॉर फिल्म का निर्देशन किया था, जबकि इसके सीक्वल का डायरेक्शन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. वॉर 2 के अलावा, आलिया भट्ट और शरवरी वाघ स्टारर शिव रवैल की अल्फा भी इस यूनिवर्स का हिस्सा होगी. वॉर 2 14 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी.
ये भी पढ़ें:-पहलगाम आतंकी हमले के बाद दीपिका कक्कड़ -शोएब इब्राहिम से नाराज हुए लोग, ये है बड़ी वजह
Published at : 23 Apr 2025 01:05 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
वाया पाकिस्तानी एयरस्पेस सऊदी गए थे पीएम मोदी, वापसी में डायवर्ट कर दिया रूट
'अंजाम देकर चले गए… भनक तक नहीं लगी', आतंकी घटना पर बोले RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी
आतंकियों ने पत्नी के सामने पति के सीने में उतार दीं गोलियां, कहा-'जाओ मोदी को बताओ'
पहलगाम में आतंकी हमले से दो दिन पहले वहीं थीं अनुराग कश्यप की बेटी आलिया, कहा-'ये दिल तोड़ने वाला है'

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ