6 घंटे पहले 1

"शब्द कम पड़ जाएंगे...", IND vs NZ मैच से पहले विराट कोहली की तारीफ में बोले केएल राहुल

हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेट"शब्द कम पड़ जाएंगे...", IND vs NZ मैच से पहले विराट कोहली की तारीफ में बोले केएल राहुल

IND vs NZ Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी. ये विराट कोहली का 300वां वनडे मैच होगा. प्रेस कांफ्रेंस में आए केएल राहुल ने कोहली की जमकर तारीफ की.

By : शिवम | Updated at : 28 Feb 2025 11:46 PM (IST)

KL Rahul on Virat Kohli's 300 ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम ग्रुप मैच से पहले केएल राहुल प्रेस कांफ्रेंस में आए. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली की जमकर तारीफ की. उन्होंने ये भी साफ़ किया कि मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर कोई समस्या नहीं है. सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुकी है. लेकिन ये मैच तय करेगा कि भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में किन टीमों के साथ भिड़ेंगी. ये मैच इसलिए भी खास होगा क्योंकि ये विराट कोहली का 300वां वनडे मैच होगा. 

विराट कोहली एलिट लिस्ट में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने 300 वनडे मैच खेले हैं. वह 300 वनडे खेलने वाले 7वें भारतीय होंगे. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और यूवराज सिंह इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. 

विराट की महानता बताने के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे- केएल राहुल

विराट कोहली के 300 वनडे खेलने को लेकर केएल राहुल ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "वह बहुत सारे वनडे और बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। मेरा मतलब है कि वह कितने अच्छे खिलाड़ी रहे हैं और टीम इंडिया के कितने महान सेवक रहे हैं, यह बताने के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे। मुझे बहुत ख़ुशी है कि विराट कोहली ने पिछले मैच में भी 100 रन बनाए और वह वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनके जैसे खिलाड़ी के लिए, यह समय था कि बड़ा और मैच जिताऊ शतक लगाएं।" 

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है. रोहित भी अच्छा स्टार्ट दिला रहे हैं. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ घरेलु वनडे सीरीज में रोहित शर्मा का शतक भी आया था. केएल राहुल का मानना है कि टीम अच्छी स्थिति में हैं जहां बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में हैं. 

उन्होंने कहा, "एक टीम के तौर पर हमारी टीम बेहतरीन स्थिति में है. रोहित शर्मा, शुभमन वास्तव, विराट कोहली वास्तव में अच्छे फॉर्म में हैं. श्रेयस ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. कुल मिलाकर पूरी टीम वास्तव में अच्छी दिख रही है, और विराट निश्चित रूप से टीम का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा हैं."

"विराट कोहली और रोहित शर्मा अनुभवी प्लेयर हैं. और जब बड़े मैचों की बात होती है तो आप इनकी तरफ देखते हो कि वह बड़ा स्कोर करें. और यही वह इतने सालों से कर भी रहे हैं. तो हां, उम्मीद करते हैं कि अभी उनके बहुत सारे शतक आना बाकी हैं और वह कई और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलेंगे."

विराट कोहली का वनडे करियर

कोहली ने अभी 299 मैचों की 287 पारियों में 14085 रन बनाए हैं. उन्होंने वनडे में 51 शतक और 73 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. वनडे में कोहली ने 1318 चौके और 152 छक्के जड़े हैं. 

Published at : 28 Feb 2025 11:46 PM (IST)

Sports LIVE

ABP Shorts

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

'अनुशासन टूटा तो होगी कड़ी कार्रवाई', थरूर विवाद के बाद कांग्रेस आलाकमान की केरल के नेताओं को दो टूक

'अनुशासन टूटा तो होगी कड़ी कार्रवाई', थरूर विवाद के बाद कांग्रेस आलाकमान की केरल के नेताओं को दो टूक

विधानसभा के ड्रॉअर में प्रवेश वर्मा को मिला अरविंद केजरीवाल ये सामान, 'शायद छूट गया होगा'

विधानसभा के ड्रॉअर में प्रवेश वर्मा को मिला अरविंद केजरीवाल ये सामान, 'शायद छूट गया होगा'

"पाकिस्तान में कभी नहीं होना चाहिए ICC टूर्नामेंट..." चैंपियंस ट्रॉफी के 3 मैच रद्द होने के बाद गुस्साए फैंस ने की आलोचना

'पुराना सपना पूरा हो रहा है...' रमजान के पाक महीने में शुरू होगा सना खान का नया शो 'Raunak-e-Ramadan'

'पुराना सपना पूरा हो रहा है', शो 'रौनक-ए-रमजान' लेकर आ रहीं सना खान

ABP Premium

 Nitish Kumar को लेकर बीजेपी में कन्फ्यूजन क्यों? | BJP | NDA | ABP News बर्फीले तूफान में फंसे मजदूरों के लिए मसीहा बनी सेना | Uttarakhand | ABP News नीतीश पर बीजेपी कन्फ्यूज क्यों है ? | Bihar Politics Nitish Kumar के नाम पर इतना सस्पेंस क्यों है? | RJD | JDU | Nishant Kumar | ABP News

डॉ. सब्य साचिन, वाइस प्रिंसिपल, जीएसबीवी स्कूल

डॉ. सब्य साचिन, वाइस प्रिंसिपल, जीएसबीवी स्कूल

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ