UP Politics: योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर करारा जुबानी हमला बोला है.
By : एबीपी यूपी डेस्क | Edited By: राहुल सांकृत्यायन | Updated at : 04 May 2025 11:48 AM (IST)
UP Politics: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुभासपा नेता ने कहा है कि जातीय जनगणना को लेकर अखिलेश यादव का दावा झूठा है.
राजभर ने कन्नौज सांसद के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि कास्ट सेंसस होने से 90 फीसदी आबादी को 100 फीसदी हक मिलेगा. सपा चीफ के मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल का जिक्र करते हुए राजभर ने कहा कि अधिकार छीनने वाले लोग अगर ऐसी बातें करते हैं तो आश्चर्य होता है. उन्होंने (अखिलेश यादव) अपने पांच साल के मुख्यमंत्री कार्यकाल में पुलिस, ग्राम सेवक, लेखपाल जैसी सेवाओं में जाति के आधार पर लोगों की भर्ती की.
वे बौखला गए हैं- राजभर
योगी सरकार में मंत्री राजभर ने कहा कि अगर वे पीडीए की बात करते तो दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की भर्ती करते. दरअसल, जाति जनगणना के कारण अखिलेश यादव की जमीन खिसक गई है, वे बौखला गए हैं. अब वे (अखिलेश यादव) बौखला गए हैं कि अब क्या होगा.
राजभर ने कहा कि जिसके पास 10 वोट दिलाने की हैसियत नहीं है, उनको अपने यहां बुलाकर ऑफिस में प्रेस वार्ता कर रहे हैं. जो लोग आ रहे हैं, उनको खाना और 1000 रुपये दिए जा रहे हैं.
प्रतापगढ़ के कुंडा से लखनऊ पहुंचीं महिलाओं ने की शिकायत, सीएम योगी बोले- इनको बख्शेंगे नहीं
राजभर ने दावा किया कि उनके यहां प्रेस वार्ता में जो लोग आते हैं, वह बीजेपी और सुभासपा के समर्थक हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश व्याकुल भारत हो गए हैं. एक वीडियो का संदर्भ देते हुए राजभर ने कहा कि हम तो राजभर के साथ हैं. यहां तो बस ऐसे ही आ गए हैं. यह हाल है उनके यहां आने वाले लोगों का है.
सुभासपा नेता ने कहा कि जिसके भरोसे अखिलेश लड़ रहे हैं, उसको MLA का फुलफॉर्म नहीं पता. राष्ट्रगान कितनी देर में गाया जाता है, यह नहीं पता. वो अब बौखला गए हैं.
Published at : 04 May 2025 11:40 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
मोदी सरकार का बड़ा फैसला, IMF से केवी सुब्रमण्यन को वापस बुलाया; कार्यकाल से 6 महीने पहले खत्म की सर्विस
'भारत के साथ नहीं होगा बड़ा युद्ध, लेकिन', पाकिस्तान के पूर्व NSA के दावे से चौंक जाएंगे शहबाज शरीफ!
बहन करिश्मा संग दिखीं करीना, तो गर्लफ्रेंड के साथ अनिल कपूर के घर पहुंचे आमिर
ऑस्ट्रेलिया में एंथनी अल्बनीज ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार PM बनने का बनाया रिकॉर्ड, PM मोदी ने दी बधाई

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ