हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीसोशल मीडिया प्लेटफार्म X फिर हुआ डाउन, पोस्ट एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं हजारों यूज़र्स
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X फिर हुआ डाउन, पोस्ट एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं हजारों यूज़र्स. सोमवार को X (पहले ट्विटर) दो बार डाउन हो चुका है.
By : अविनाश झा | Updated at : 10 Mar 2025 08:37 PM (IST)
(फिर डाउन हुआ ट्विटर)
Source : X.com
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X फिर हुआ डाउन, पोस्ट एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं हजारों यूज़र्स. सोमवार को X (पहले ट्विटर) दो बार डाउन हो चुका है. पहली बार ये दोपहर में करीब 3 बजे के आस पास डाउन हुआ था. वहीं अब दूसरी बार ये शाम में करीब 7:20 बजे डाउन हुआ है. आउटेज मॉनिटरिंग वेबसाइट Downdetector के अनुसार, भारत से लगभग 2,000, अमेरिका से 18,000, और यूके से 10,000 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं. एलन मस्क के इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने अब तक इस ग्लोबल आउटेज पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
प्रभावित यूजर्स को ऐप खोलते समय "कुछ गलत हो गया, कृपया फिर से लोड करें" जैसा मैसेज दिखाई दे रहा था. हालांकि अब एक्स रिस्टोर हो चुका है. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, लगभग रात 8 बजे (IST) प्लेटफॉर्म की सेवाएं बहाल कर दी गईं जिससे यूजर्स दोबारा वेबसाइट और ऐप एक्सेस कर सके. भारत में इस आउटेज का असर विशेष रूप से देखने को मिला. Downdetector के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में 57% यूजर्स को ऐप में समस्या आई, 34% को वेबसाइट से दिक्कत हुई और 9% को सर्वर से जुड़ी परेशानी हुई. यूके में 61% यूजर्स को ऐप में, 34% को वेबसाइट में, और 5% को सर्वर से संबंधित समस्या हुई.
भारत में आउटेज का असर थोड़ा कम था, लेकिन फिर भी 2,600 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं. 80% यूजर्स वेबसाइट एक्सेस नहीं कर पा रहे थे, 11% को लॉगिन में समस्या आई, और 9% को मोबाइल ऐप से परेशानी हुई.
यूजर्स रहे परेशान
दोपहर में जब ट्विटर डाउन हुआ तब हजारों यूजर्स को इसे एक्सेस करने में काफी परेशानी आई. कई यूजर्स ने इसे एक्स पर ही रिपोर्ट किया है. कई यूजर्स ने एक्स पर इस आउटेज की जानकारी एक्स पर पोस्ट के जरिए दी. हालांकि, भारत में इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिला. इसके साथ ही अब ट्विटर पूरी तरह से रिस्टोर हो चुका है. लेकिन इसके पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. साथ ही एक्स की ओर से भी कोई आधिकारीक बयान जारी नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें:
Google की बढ़ी मुसीबत! बेचना पड़ सकता है Chrome, अमेरिकी सरकार ने की यह बड़ी मां
Published at : 10 Mar 2025 08:13 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर ये क्या बोल गए शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती?
लाडकी बहिनों को बड़ा झटका! अजित पवार बोले, 'मैंने 2100 रुपये देने की बात कभी नहीं कही'
ICC की 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
‘महिलाओं को दोष देना फैशन है’, युजवेंद्र से तलाक के बाद धनश्री की क्रिप्टिक पोस्ट

शिवाजी सरकार
टिप्पणियाँ