खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी हैबिट्स के चलते महिलाओं में ओवरी कैंसर का खतरा बहुत बढ़ता जा रहा है, ऐसे में इसके लक्षण आप कैसे पहचान सकते हैं आइए हम आपको बताते हैं.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 09 Mar 2025 11:01 AM (IST)
ओवेरियन कैंसर के लक्षण क्या है
Source : Freepik
Ovarian Cancer: कैंसर जैसी गंभीर बीमारी इंसान को अंदर से खोखला कर देती है और सीधे मौत के मुंह में ले जाती है. दुनिया भर में कई प्रकार के कैंसर होते हैं जो महिला और पुरुष को होते हैं, लेकिन स्तन कैंसर, सर्वाइकल और ओवेरियन कैंसर महिलाओं में खासतौर पर पाया जाता है और यह बेहद खतरनाक भी होता है. ऐसे में सभी महिलाओं को इसके अर्ली साइंस जानने बहुत जरूरी है, ताकि वक्त रहते इस बीमारी का पता लगाया जा सके.
क्या होता है ओवेरियन कैंसर
ओवेरियन कैंसर के लक्षण
1. ओवेरियन कैंसर के शुरुआती लक्षण में पेल्विक हिस्से और पेट में दर्द या ऐंठन होना आम है. लेकिन अधिकतर लोग इसे साधारण पेट दर्द समझ लेते हैं, जबकि यह पेल्विक में बढ़ने वाले ट्यूमर के कारण हो सकता है. यह दर्द आमतौर पर पीरियड क्रैम्प्स की तरह ही होता है. लेकिन अगर यह लंबे समय तक बना रहे तो आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
2. बार बार यूरिन सेंसेशन होना, लेकिन ठीक तरह से पेशाब नहीं कर पाना भी ओवेरियन कैंसर का एक लक्षण हो सकता है. दरअसल, जब अंडाशय की कैंसर कोशिकाएं बढ़ने लगती है तो बार बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है.
3. अगर महिलाओं को शारीरिक संबंध बनाने के दौरान असहनीय दर्द होता है या कंसीव करने में समस्या हो रही है, तो यह भी ओवेरियन कैंसर का एक लक्षण हो सकता है. ऐसे में इसे आप को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
ओवेरियन कैंसर के इन लक्षणों को भी ना करें नजरअंदाज
ओवेरियन कैंसर की शुरुआती लक्षण बहुत हल्के होते हैं और आसानी से पहचान में नहीं आते. यही वजह है कि कई बार देरी से लक्षण पता चलने पर ओवेरियन कैंसर बढ़ जाता है. ओवेरियन कैंसर में आमतौर पर पेट की खराबी लंबे समय तक रहती है. इसके अलावा खाने में परेशानी होती है, जल्दी पेट भरा हुआ महसूस होने लगता है या फिर बार-बार उल्टी जैसा लगता है. ओवेरियन कैंसर में पीठ में भी असहनीय दर्द होता है, कब्ज की समस्या हो सकती है,वजन कम होता है लेकिन पेट बाहर निकलने लगता है और पीरियड्स के दौरान भी ज्यादा ब्लीडिंग या क्रैम्प्स आते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: 'मुझे जीना ही नहीं है अब...' दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 09 Mar 2025 11:01 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
कुलभूषण जाधव को अगवा करवाने वाले मुफ्ती की पाकिस्तान में हत्या, ISI का था मददगार
उद्धव गुट ने अबू आजमी पर कार्रवाई को बताया एकतरफा, सामना में भैयाजी जोशी पर संजय राउत ने क्या कहा?
संभल CO अनुज चौधरी के बयान पर भड़के AAP सांसद संजय सिंह, बोले- लफंडर टाइप का है...
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम को कितनी मिली थी प्राइज मनी, अब कितना आ गया फर्क

डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
टिप्पणियाँ