हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्व13 हजार की आबादी वाले इस देश में लगा पहला ATM, लोगों ने केक काटकर मनाया जश्न
तुवालु की भौगोलिक स्थिति इसे जटिल देश बनाती है और समुद्र का जलस्तर लगातार बढ़ने से देश की जमीन कम हो रही है. जलवायु परिवर्तन से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में तुवालु शामिल है.
By : एबीपी लाइव | Edited By: संतोष सिंह | Updated at : 18 Apr 2025 10:26 PM (IST)
इस देश में पहला ATM लगने पर मनाया गया जश्न
दक्षिण प्रशांत महासागर में बसा तुवालु एक द्वीपीय देश है. ये दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक है. यहां अभी तक सारा लेन-देन कैश में ही होता था. प्रशांत महासागर में बसे इस देश ने 15 अप्रैल को अपना पहला एटीएम लगाकर इतिहास रच दिया है. दुनिया के सबसे कम आबादी वाले देशों में से एक तुवालु की आबादी 12-13 हजार के बीच है. यह देश महज 26 स्क्वॉयर किलोमीटर क्षेत्र में बसा हुआ है. यह देश अपनी खूबसूरती और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है.
ATM लगने पर PM ने लोगों के साथ केक काटा
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया और हवाई के बीच बसे इस छोटे से देश में एटीएम की शुरुआत एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. प्रधानमंत्री फेलेटी तेओ ने मुख्य द्वीप फुनाफुटी में ATM का उद्घाटन किया. फेलेटी तेओ ने लोकल लोगों के साथ मिलकर केक काटा और इसे तुवालु के लिए महत्वपूर्ण पल बताया.
ATM को देश के लिए माना जा रहा बड़ी उपलब्धि
नेशनल बैंक ऑफ तुवालु के जनरल मैनेजर सिओसे तेओ ने ATM सुविधा को बदलाव लाने वाला बताया है. उनका कहना है कि इससे देश के 11,200 लोगों के लिए तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे. पैसिफिक टेक्नोलॉजी लिमिटेड के निसार अली ने बताया कि यह एटीएम लोगों को आधुनिक बैंकिंग सेवाओं से जोड़ेगा.
तुवालु में 9 द्वीप हैं. इतना छोटा देश होने के बावजूद 2023 में यहां 3,000 से ज्यादा पर्यटक आए थे. फुनाफुटी में देश का एकमात्र हवाई अड्डा है, जहां से पड़ोसी देश फिजी के लिए कुछ ही उड़ानें हैं. समुद्र से घिरा होने के कारण लोग फेरी से यात्रा करते हैं क्योंकि यहां घरेलू उड़ानें नहीं हैं.
लगातार सिकुड़ रहा है ये देश
तुवालु की भौगोलिक स्थिति इसे जटिल देश बनाती है और समुद्र का जलस्तर लगातार बढ़ने से देश की जमीन कम हो रही है. जलवायु परिवर्तन से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में तुवालु है. इस देश ने 2021 में अंतर्राष्ट्रीय सुर्खियां बटोरीं, जब तत्कालीन विदेश मंत्री साइमन कोफे ने घुटनों तक पानी में खड़े होकर संयुक्त राष्ट्र में भाषण दिया था.
ये भी पढ़ें:
आज के दिन ही यहां आया था भूकंप, मचाई थी भारी तबाही, 3,000 लोगों की हो गई थी मौत
Published at : 18 Apr 2025 10:26 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
टॉप 4, 3 और 2 की राह तो आसान... नंबर वन के लिए 100 साल तक इन वेटिंग ही रहेगा इंडिया? पढ़ें सबसे बड़ी भविष्यवाणी
IPL के जन्मदिन पर आमने-सामने RCB और पंजाब, 14-14 ओवर का मैच; जानें इस मैच के सारे नियम
दिल्ली में टैंकरों से पानी की चोरी और कालाबाजारी पर लगेगी रोक, क्या है सरकार का प्लान?
अरबों डॉलर का इंडियन इंपोर्ट रोककर खुद के लिए ही खोद लिया गड्ढा? आने वाला है यूनुस सरकार का बुरा टाइम

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ