हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वयूनुस सरकार से नहीं संभल रहा बांग्लादेश! 2024 में हिंदुओं के खिलाफ 2200 हिंसक घटनाएं दे रही गवाही
भारत के विदेश मंत्रालय ने राज्यसभा में एक जवाब में बताया था कि साल 2024 में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ 2200 हिंसक घटनाएं हुई हैं. इन घटनाओं में 2024 में 700 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है.
By : नीरज राजपूत | Edited By: संतोष सिंह | Updated at : 19 Apr 2025 04:07 PM (IST)
बांग्लादेश में हिंदू नेता की अपहरण के बाद पीट पीटकर हत्या
शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद से बांग्लादेश में मंदिरों पर हमले और हिंदुओं की हत्या का सिलसिला जारी है. ताजा मामले में बांग्लादेश के दिनाजपुर में हिंदु समुदाय के एक नेता की अपहरण करने के बाद पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, लेकिन अभी तक यूनुस सरकार को ये नहीं पता चल पाया है कि हत्या के पीछे कौन लोग शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक, भाबेश चंद्र रॉय (58 वर्ष) बांग्लादेश पूजा उद्यापन परिषद की बीराल इकाई के उपाध्यक्ष थे और दिनाजपुर क्षेत्र में हिंदू समुदाय के एक प्रमुख नेता थे. शुक्रवार को कुछ लोग उन्हें अपने साथ ले गए थे. बाद में उनके शव को घर के बाहर फेंक कर भाग हुए. भाबेश चंद्र रॉय की पत्नी ने अपहरण करने वाले दो लोगों की पहचान भी की है, लेकिन स्थानीय पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है.
विदेश मंत्रालय ने घटना पर कड़ा विरोध जताया
भारत के विदेश मंत्रालय ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर लिखा कि हमने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक नेता भाबेश चंद्र रॉय के अपहरण और बेरहमी से हत्या को दुख के साथ नोट किया है. यह हत्या अंतरिम सरकार के तहत हिंदू अल्पसंख्यकों के व्यवस्थित उत्पीड़न के एक पैटर्न का अनुसरण करती है, जबकि पिछली ऐसी घटनाओं के अपराधी बेखौफ घूमते हैं. जायसवाल ने कहा कि हम इस घटना की निंदा करते हैं और एक बार फिर अंतरिम सरकार को याद दिलाते हैं कि वह बहाने बनाए या भेदभाव किए बिना सभी अल्पसंख्यकों जिसमें हिंदू भी शामिल हैं कि सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारी को पूरा करें.
'2024 में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ 2200 हिंसक घटनाएं'
हाल ही में भारत के विदेश मंत्रालय ने राज्यसभा में एक जवाब में बताया था कि साल 2024 में बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ 2200 हिंसक घटनाएं हुई हैं. इन घटनाओं में 2024 में 700 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि 2022 में बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा की 47 जबकि 2023 में 300 घटनाएं हुई थीं.
पिछले साल बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हमलों की घटनाएं शेख हसीना के इस्तीफा देकर भारत में शरण लेने के बाद शुरू हुई थी. भारत और पूरी दुनिया के विरोध के बाद भी बांग्लादेश में हिंदू और दूसरे अल्पसंख्यक सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का मामला उठा चुके हैं.
दिनाजपुर की घटना पर कांग्रेस ने भी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस बांग्लादेश के दिनाजपुर में हिंदू समुदाय के एक प्रमुख नेता भाबेश चंद्र रॉय की क्रूर हत्या की कड़ी निंदा करती है. कांग्रेस प्रवक्ता के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी भारत सरकार से आग्रह करती है कि वह इस मामले को सर्वोच्च तत्परता से उठाए और बांग्लादेश सरकार पर दबाव डाले कि वह त्वरित पारदर्शी जांच सुनिश्चित करे और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाए.
ये भी पढ़ें:
Published at : 19 Apr 2025 04:07 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
भारत का बड़ा फैसला! इस देश से खरीदेगा सबसे खतरनाक 40 फाइटर जेट; थर-थर कांपेंगे चीन-PAK
कनाडा में इंडियन स्टूडेंट की गोली मारकर हत्या, बस स्टैंड पर इंतजार कर रही थी हरसिमरत रंधावा
'केसरी 2' ने आते ही 'जाट' को चटा दी धूल, वर्ल्डवाइड की करोड़ों की ओपनिंग
IPL प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कितने चाहिए पॉइंट्स? कौनसी टीम है दावेदार, जानें सब कुछ

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ