हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्व'पीएम मोदी से बात करना सम्मान की बात', बोले एलन मस्क, भारत दौरे पर किया बड़ा खुलासा
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार (18 अप्रैल,2025) को टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क से फोन पर बात की, जिसके बाद मस्क ने इसे सम्मान की बात बताया और साल के अंत तक भारत दौरे की उम्मीद जताई.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: गौतम सिंह | Updated at : 19 Apr 2025 03:44 PM (IST)
एलॉन मस्क ने फरवरी में वॉशिंगटन में पीएम मोदी से मुलाकात की थी
PM Modi spoke Elon Musk: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने शनिवार 19 अप्रैल,2025 को एक्स पर बताया कि वे साल के अंत तक भारत आने की योजना बना रहे हैं. इससे एक दिन पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की थी, जिसे उन्होंने “सम्मान की बात” बताया.
एलन मस्क ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी से बात करना सम्मानजनक था. मैं इस साल के आखिर में भारत दौरे के लिए उत्साहित हूं." दरअसल, पीएम मोदी और मस्क के बीच यह बातचीत टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन, स्पेस रिसर्च और बाईलेटरल कोऑपरेशन पर केंद्रित थी.
टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में सहयोग पर जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि उन्होंने एलन मस्क के साथ हाल ही में फोन पर बातचीत की, जिसमें दोनों नेताओं ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. बातचीत में वही विषय भी शामिल थे जो इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन दौरे के दौरान उठाए गए थे.पीएम मोदी ने शुक्रवार 18 अप्रैल,2025 को हुई इस बातचीत के बारे में एक्स पर जानकारी दी. उन्होंने लिखा, "हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में सहयोग की विशाल संभावनाओं पर विचार किया. भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है."
ये एक ब्रेकिंग खबर है. इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है.
Published at : 19 Apr 2025 03:31 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
भारत का बड़ा फैसला! इस देश से खरीदेगा सबसे खतरनाक 40 फाइटर जेट; थर-थर कांपेंगे चीन-PAK
कनाडा में इंडियन स्टूडेंट की गोली मारकर हत्या, बस स्टैंड पर इंतजार कर रही थी हरसिमरत रंधावा
250 बार रिजेक्ट हुआ था ये एक्टर, फिर विलेन बनकर चमकी किस्मत, पहचाना?
IPL प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कितने चाहिए पॉइंट्स? कौनसी टीम है दावेदार, जानें सब कुछ

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ