हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाBelagavi Murder: एकतरफा प्यार की सनक! शादी से किया इनकार तो लवर ने ले ली जान और फिर...
Crime News: बेलगावी में शादी से इनकार करने पर युवक ने युवती की हत्या कर खुदकुशी कर ली. वारदात नाथ पाई सर्कल के पास 20 वर्षीय ऐश्वर्या लोहाड़ के घर में हुई.
By : एबीपी लाइव | Edited By: पूजा कुमारी | Updated at : 05 Mar 2025 09:29 AM (IST)
बेलगावी में दिल दहला देने वाली वारदात
Source : Twitter
Belagavi Murder Case: कर्नाटक के बेलगावी में एक दर्दनाक घटना घटी, जहां 29 वर्षीय युवक ने 20 वर्षीय युवती की बेरहमी से हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली. ये घटना नाथ पाई सर्कल के पास स्थित एक घर में हुई जहां पीड़िता ऐश्वर्या महेश लोहाड़ रह रही थी.
आरोपी प्रशांत कुंदेकर जो बेलगावी तालुक के येल्लूर गांव का निवासी था. वो पेशे से एक पेंटर था. पुलिस के अनुसार प्रशांत लंबे समय से ऐश्वर्या को पसंद करता था और उससे शादी करना चाहता था. उसने पहले ऐश्वर्या की मां से भी इस बारे में बात की थी, लेकिन उनकी मां ने उसे पहले आर्थिक रूप से स्थिर होने की सलाह दी थी.
शादी से इनकार पर उतारा मौत के घाट
मंगलवार (5 मार्च) की सुबह प्रशांत ऐश्वर्या की मौसी के घर पहुंचा, जहां वह रह रही थी. वह अपने साथ जहर की बोतल लेकर आया था और ऐश्वर्या पर शादी के लिए दबाव बनाने लगा. जब ऐश्वर्या ने शादी से इनकार कर दिया तो उसने गुस्से में आकर जबरदस्ती उसे जहर पिलाने की कोशिश की. जब ऐश्वर्या ने इसका विरोध किया तो प्रशांत ने अपनी जेब से चाकू निकाला और उसका गला रेत दिया.
ऐश्वर्या और प्रशांत दोनों की मौके पर ही मौत
घटना के बाद ऐश्वर्या ने ज्यादा खून बहने की वजह से मौके पर ही दम तोड़ दिया. इसके बाद प्रशांत ने उसी चाकू से अपना भी गला काट लिया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस कर रही है मामले की गहन जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शहर के पुलिस आयुक्त याडा मार्टिन सहित सीनियर अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है.
Published at : 05 Mar 2025 09:28 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
PM मोदी ने वनतारा वाइल्डलाइफ का किया उद्घाटन, शावकों को खाना खिलाया; चिंपैंजी, जिराफ के साथ बिताए पल
यूपी की शहजादी को दुबई में फांसी! अब कौन सा सच बता रहा परिवार
'गोवा में महाराष्ट्र के प्रति नफरत', पति फरहान आजमी को हिरासत में लिए जाने पर क्या बोलीं आयशा टाकिया?
इस एक्टर की मर्दानगी पर उठे थे सवाल, शादी के बाद हुआ था धोखा

राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
टिप्पणियाँ