हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडिया'हिंदी भी पढ़ी जाए...', तमिलनाडु में हिंदी को लेकर जारी विवाद के बीच बोले चंद्रबाबू नायडू
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने शराब घोटाले को लेकर कहा कि राज्य में जगन रेड्डी के समय जो शराब घोटाला हुआ है उसके आगे दिल्ली का शराब घोटाला बहुत छोटा है.
By : रविकांत | Edited By: संतोष सिंह | Updated at : 05 Mar 2025 11:18 PM (IST)
दिल्ली में अमित शाह से मिले चंद्रबाबू नायडू
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार (05 मार्च, 2025) को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की. चंद्रबाबू नायडू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई मामलों को लेकर जानकारी दी.
गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात को लेकर कहा, 'उनसे एनडीए के मुद्दों पर चर्चा हुई और लैंड ग्रैबिंग प्रोहबिशन बिल पर चर्चा हुई, जिसमें अर्बन और रूरल लैंड आती है'. नायडू ने कहा, 'लैंड ग्रैबिंग की समस्या मेरे सामने बड़ी है पिछले 22 सालों से ये समस्या आंध्र प्रदेश में चल रही है'.
'बेहतर है कि हिंदी पढ़ी जाए'
उन्होंने कहा, 'ज्ञान हमेशा मातृ भाषा में ही दिया जाना चाहिए. नॉलेज अलग है लैंग्वेज अलग है. तेलगू जरूरी है. अंग्रेजी रोजगार के लिए जरूरी है हिंदी देश में व्यक्तिगत सामंजस्य बनाने में काम आती है इसलिए बेहतर है कि पढ़ी जाए'.
'अवैध गांजे की खेती बड़ी समस्या'
चंद्रबाबू नायडू ने बताया कि आंध्र प्रदेश में अवैध गांजे की खेती भी एक बड़ी समस्या है, जिसके लिए कानून से लेकर रोजगार तक पर विचार किया जा रहा है इससे संबंधित बिल पर भी चर्चा हुई है. इसके साथ ही आंध्र प्रदेश की आर्थिक स्थिति और एग्रीकल्चर सेक्टर के ग्रोथ रेट को बढ़ाने पर भी चर्चा हुई.
'आंध्र प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर की बात'
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, 'गंगा से कावेरी तक रिवर लिंकिंग के काम को जल्द किया जाना जरूरी है जिससे जल संसाधन को बर्बाद होने से बचाया जा सके'. उन्होंने आगे कहा, 'वित्त मंत्री से भी मिलकर आंध्र प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर बात की है और गडकरी जी से भी मुलाकात कर उनसे प्रदेश में हाईवे की प्लानिंग पर चर्चा की, हमनें उनको आश्वासन दिया है कि हाईवे में हम जमीनों को लेकर सहयोग करेंगे. हैदराबाद से मछलीपटनम तक के हाईवे की जरूरत पर उनका ध्यान दिलाया है'.
शराब घोटाले को लेकर साधा निशाना
शराब घोटाले को लेकर नायडू ने कहा,'जगन रेड्डी के समय जो शराब घोटाला हुआ है उसके आगे दिल्ली का शराब घोटाला बहुत छोटा है. पॉपुलेशन के मामले को लेकर कहा, 'मैं पॉपुलेशन प्रमोशन को नहीं कहता लेकिन डेमोग्राफिक मैनेजमेंट बहुत जरूरी है. जहां पॉपुलेशन कम है सिर्फ वहां बच्चों के लिए इंसेंटिव देना चाहिए'.
ये भी पढ़ें:
क्या संसद सत्र में शामिल होने के लिए इंजीनियर राशिद को मिलेगी पैरोल? कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
Published at : 05 Mar 2025 11:18 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
शीशा बंद कर लो... अचानक दरकने लगे बर्फ के पहाड़, देखें सोनमर्ग हिमस्खलन की डरावनी तस्वीरें
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बिहार पहुंचने से पहले RJD फायर, 'BJP का एजेंट...'
खुली पोल! छत्तीसगढ़ में पंचों की जगह उनके पतियों ने ली शपथ, पंचायत सचिव निलंबित
बेकार गया डेविड मिलर का तूफानी शतक, दक्षिण अफ्रीका फिर साबित हुआ चोकर्स

मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
टिप्पणियाँ