7 घंटे पहले 1

Belrise Industries IPO: क्या आपको लगाने चाहिए पैसे? आज 21 मई से बोली शुरू, GMP दे रहा मुनाफे का संकेत

Belrise Industries IPO: कंपनी इस आईपीओ के जरिए 2,150 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है

Belrise Industries IPO: ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज, 21 मई से निवेशकों के लिए खुल गया है और यह 23 मई तक खुला रहेगा। इस IPO का प्राइस बैंड ₹85 से 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, और निवेशकों को न्यूनतम 166 शेयरों के लॉट में आवेदन करना होगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 2,150 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

यह IPO पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी इश्यू है जिसमें कुल 23.89 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) का कोई हिस्सा शामिल नहीं है।

निवेश पर ब्रोकरेज हाउसों की राय

ICICI Direct – सब्सक्राइब करें

ICICI Direct ने इस IPO को "सब्सक्राइब" रेटिंग दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने अब तक दो अंकों की मजबूत ग्रोथ दर्ज की है और आने वाले समय में नए उत्पादों के साथ इसी रफ्तार को बनाए रखने की योजना है। दोपहिया वाहन सेगमेंट में मजबूत पकड़ के चलते कंपनी की निकट भविष्य की संभावनाएं अच्छी नजर आ रही हैं।

Anand Rathi – लॉन्गटर्म निवेश के लिए सब्सक्राइब करें

आनंद राठी ब्रोकिंग ने भी इस IPO को "लॉन्ग टर्म सब्सक्राइब" की सिफारिश की है। रिपोर्ट के अनुसार, ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी का मूल्यांकन FY24 की कमाई के अनुसार 26 गुना है, और इसका मार्केट कैप ₹8,008.9 करोड़ बैठता है। कंपनी की EV और कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में बढ़ती उपस्थिति को लेकर उम्मीद जताई गई है।

Choice Broking – सब्सक्राइब करें

चॉइस ब्रोकिंग के अनुसार, कंपनी की आय और मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है लेकिन मार्जिन पर दबाव बना हुआ है। हालांकि, कंटेंट पर व्हीकल बढ़ाने और कर्ज चुकाने की योजना से प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार आने की उम्मीद है। हाल की अधिग्रहण रणनीति से भी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मजबूत होने और बिक्री में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है।

Bajaj Broking – लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करें

बजाज ब्रोकिंग ने कहा कि IPO के बाद ब्याज खर्च में कमी और हाल की अधिग्रहण से कंपनी के चार पहिया क्षेत्र में प्रदर्शन को बल मिलेगा। इसलिए इस IPO को लॉन्ग टर्म नजरिए से सब्सक्राइब करने की सलाह दी गई है।

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

IPO खुलने से पहले अनलिस्टेड मार्केट में बेलराइज इंडस्ट्रीज के शेयर 13 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। निवेशक GMP को संभावित लिस्टिंग गेन का संकेत मानते हैं।

IPO का उद्देश्य

इस IPO का मुख्य उद्देश्य कंपनी के कर्ज को कम करना है। कंपनी ₹1,618.1 करोड़ कर्ज चुकाने में और बाकी राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट कार्यों के लिए करेगी।

वित्तीय प्रदर्शन

कंपनी का शुद्ध मुनाफा FY24 के पहले नौ महीनों (दिसंबर 2024 तक) में 17.5% घटकर 245.5 करोड़ रुपये रहा, जबकि राजस्व 0.9% की मामूली बढ़ोतरी के साथ 6,013.4 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

कंपनी प्रोफाइल

बेलराइज इंडस्ट्रीज एक ऑटोमोटिव कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी है जो दोपहिया, तीनपहिया, चारपहिया, कमर्शियल वाहन और कृषि वाहनों के लिए सेफ्टी-क्रिटिकल सिस्टम और इंजीनियरिंग सॉल्यूशन प्रदान करती है। इसके प्रमुख ग्राहक Bajaj, Honda, Hero, Tata Motors, Mahindra, Royal Enfield, VE Commercial Vehicles और Jaguar Land Rover हैं।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ