एंजेल वन के शेयर एनएसई पर 10 फीसदी टूटकर 1952.25 रुपये पर आ गए। यह लगातार छह कारोबारी दिनों से टूट रहा है और इस दौरान करीब 17 फीसदी फिसल चुका है।
घरेलू मार्केट में बिकवाली के दबावों के बीच एंजेल वन (Angel One), बीएसई (BSE), और एमसीएक्स (MCX) जैसे कैपिटल मार्केट ओरिएंटेड स्टॉक्स में आज लगातार छठे दिन गिरावट रही। अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी ने दुनिया भर में कारोबारी जंग की आशंका भड़का दी है। इसके चलते विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने निवेशकों के सेंटिमेंट को करारा झटका दिया है। इसके चलते कैपिटल मार्केट से जुड़े जो स्टॉक्स हैं, उन्हें भी तेज झटका लगा है। इंट्रा-डे में ये शेयर करीब 10 फीसदी तक टूट गए जबकि 6 कारोबारी दिनों में 17 फीसदी फिसल चुके हैं।
कैसी है ओवरऑल मार्केट की स्थिति?
पिछले साल 2024 में 27 सितंबर को बीएसई सेंसेक्स 85,978.25 के रिकॉर्ड हाई पर था। इस हाई लेवल से अब यह करीब 12800 प्वाइंट्स नीचे आ चुका है और 73100 के आस-पास है। वहीं निफ्टी 50 भी इस दौरान 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई से 4100 प्वाइंट्स से अधिक टूटकर फिलहाल 22150 के आस-पास है। इस दौरान बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट 4,77,93,022.68 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई से 93.91 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गया है। मेहता इक्विटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे का कहना है कि ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी ने तो निवेशकों का सेंटिमेंट बिगाड़ा ही है। इसके अलावा सुस्त इकनॉमिक ग्रोथ, कंपनियों की उम्मीद के कमजोर तिमाही और विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने मार्केट पर और दबाव बना दिया है।
कैसी है कैपिटल मार्केट स्टॉक्स की स्थिति?
एंजेल वन के शेयर एनएसई पर 10 फीसदी टूटकर 1952.25 रुपये पर आ गए। यह लगातार छह कारोबारी दिनों से टूट रहा है और इस दौरान करीब 17 फीसदी फिसल चुका है। बीएसई के शेयर आज 5.66 फीसदी गिरकर 4,371 रुपये पर, एमसीएक्स के शेयर 5.31 फीसदी फिसलकर 4,726.55 रुपये पर आ गए। यह लगातार छह दिनों से टूट रहा है और 16 फीसदी से अधिक फिसल चुका है। सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) के शेयरों में भी बिकवाली का दबाव दिखा और यह 2.69 फीसदी टूटकर 1,078 रुपये पर आ गया। इनके अलावा मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर इंट्रा-डे में 2 फीसदी से अधिक टूटे तो आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी और कैम्स के भी शेयर रेड जोन में हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
टिप्पणियाँ