12 घंटे पहले 3

Copper Stocks: तांबा है अगला गोल्ड, इन शेयरों पर रखें नजर, मल्टीबैगर रिटर्न पाने का मौका

Copper Stocks: दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा गोल्ड प्रोड्यूसर प्रोड्यूसर बैरिक गोल्ड (Barrick Gold) अपना नाम बदलकर अब सिर्फ बैरिक कर रहा है। इसका उदाहरण देते हुए वेदांता अग्रवाल का कहना है कि कॉपर का भविष्य काफी शानदार है और उन्होंने इसे लेकर मिशन के तौर पर काम करने को कहा है। ऐसे में एक निवेशक के तौर पर कॉपर स्टॉक्स में मौका दिख रहा है तो यहां इससे जुड़े कुछ स्टॉक्स की डिटेल्स दी जा रही है

अपडेटेड

Apr 19, 2025

पर

11:23 AM

Story continues below Advertisement

Copper Stocks: वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल का कहना है कि कॉपर का हर एडवांस टेक्नोलॉजी में भारी इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में कॉपर स्टॉक्स में निवेश का अच्छा मौका बन रहा है। (File Photo- Pexels)

Coppor Stocks: वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) ने कॉपर को 'नया सुपर मेटल' कहा है। उनका मानना है कि निवेशकों और आंत्रप्रेन्योर्स के लिए इसमें मौकों की अपार संभावनाएं हैं। दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा गोल्ड प्रोड्यूसर बैरिक गोल्ड (Barrick Gold) भी अपना नाम बदलकर सिर्फ बैरिक कर रहा है तो इसे वेदांता के अनिल अग्रवाल बड़े संकेत के रूप में देख रहे हैं। ऐसे में एक निवेशक के तौर पर कॉपर स्टॉक्स पर एक नजर डालना उचित रहेगा। यहां कॉपर से जुड़े कुछ स्टॉक्स की जानकारी दी जा रही है और यह भी कि कॉपर को लेकर आखिर इतना बुलिश रुझान क्यों है।

Coppor Stocks: इन शेयरों पर रखें नजर

यहां कॉपर से जुड़े स्टॉक्स, उनका सब-सेक्टर, शेयरों का मौजूदा भाव (17 अप्रैल को क्लोजिंग प्राइस) और फुल मार्केट कैप दिया जा रहा है।

स्टॉक सब-सेक्टर फुल मार्केट कैप  शेयर मौजूदा भाव (एक्सचेंज)
Hindustan Copper माइनिंग-कॉपर ₹20,346.19 करोड़ ₹210.40 (BSE)
Rajputana Industries मेटल्स-कॉपर ₹175.50 करोड़ ₹79.00 (NSE)
Madhav Copper मेटल्स-कॉपर ₹46.59 करोड़ ₹50.99 (NSE)
Cubex Tubings मेटल्स-कॉपर ₹63.86 करोड़ ₹80.30 (NSE)
Parmeshwar Metal मेटल्स-कॉपर ₹99.58 करोड़ ₹65.06 (BSE)
Bonlon Industries मेटल्स-कॉपर ₹48.46 करोड़ ₹34.17 (BSE)
Shree Metalloys मेटल्स-कॉपर ₹20.97 करोड़ ₹39.90 (BSE)
RCI Industries & Technologies मेटल्स-कॉपर ₹7.76 करोड़ ₹5.20 (BSE)

आखिर कॉपर पर Vedanta के अनिल अग्रवाल क्यों हैं बुलिश?

वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल का कहना है कि कॉपर का हर एडवांस टेक्नोलॉजी में भारी इस्तेमाल किया जा रहा है, चाहे वह इलेक्ट्रिक वेईकल (ईवी) हो, रिन्यूएूल एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर हो, एआई हो या डिफेंस इक्विपमेंट। अनिल अग्रवाल के मुताबिक बैरिक गोल्ड अपना नाम इसलिए बदल रही है क्योंकि उसे तांबे में भविष्य दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर तांबे की खदानों को फिर से शुरू किया जा रहा है और नए स्मेल्टर बनाए जा रहे हैं। उन्होंने ये बातें एक ट्वीट में कही जिसमें फोटो था कॉपर इज द न्यू गोल्ड यानी कॉपर ही अगला सोना है।

The world's second largest gold producer, Barrick Gold is rebranding to just Barrick. That is because it sees its future in copper.

Copper is the new super metal which is being heavily used in every advanced technology, whether EVs, renewable energy infrastructure, AI or defence… pic.twitter.com/YUDC5Rid4r — Anil Agarwal (@AnilAgarwal_Ved) April 17, 2025

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Apr 19, 2025 11:18 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ