हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटGautam Gambhir Death Threat: गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी, 'ISIS कश्मीर' के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
Gautam Gambhir Death Threat: पूर्व BJP सांसद और भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा मुख्य कोच गौतम गंभीर को 'आईएसआईएस कश्मीर' से जान से मारने की धमकी मिली है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 24 Apr 2025 09:20 AM (IST)
Gautam Gambhir Death Threat: पूर्व BJP सांसद और भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा मुख्य कोच गौतम गंभीर को 'आईएसआईएस कश्मीर' से जान से मारने की धमकी मिली है. बुधवार को उन्होंने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर एफआईआर के लिए औपचारिक शिकायत दर्ज कराई और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की.
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद गौतम गंभीर ने कड़े शब्दों में इसकी निंदा की थी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा था कि भारत इस कायराना हरकत का जवाब देगा.
Former BJP MP and current head coach of the Indian cricket team, Gautam Gambhir, received a death threat from 'ISIS Kashmir'. On Wednesday, he approached the Delhi Police, filing a formal complaint for an FIR and seeking measures to safeguard his family’s security: Office of… pic.twitter.com/MEG26UIwFh
— ANI (@ANI) April 24, 2025गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था कि मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. भारत हमला करेगा.
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ बड़ा आतंकी हमला
22 अप्रैल को पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई. हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी विंग द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली. हालांकि पाकिस्तान बेनकाब होने के बाद भी कह रहा है कि इस आतंकी हमले में उसका कोई हाथ नहीं है. पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इस हमले में हमारा कोई हाथ नहीं है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल आतंकियों की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने पूछताछ के लिए सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया है.
पाकिस्तान ने बुलाई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उच्च स्तरीय सीसीएस बैठक की अध्यक्षता करने के कुछ ही घंटों बाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है. यह बैठक आज यानी 24 अप्रैल को है.
यह घोषणा पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की गई है, जिसमें उन्होंने पुष्टि की है कि राष्ट्रीय सुरक्षा चर्चा का मुख्य विषय होगी. उन्होंने लिखा, "प्रधानमंत्री मोहम्मद शाहबाज शरीफ ने आज शाम को भारत सरकार के बयान पर प्रतिक्रिया देने के लिए गुरुवार सुबह 24 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है."
Published at : 24 Apr 2025 08:59 AM (IST)
ABP Shorts
Sponsored Links by Taboola
पहलगाम हमले पर भारत का बड़ा फैसला, पाकिस्तान के सैन्य राजनयिकों को भेजा पर्सोना नॉन ग्राटा नोट
Pahalgam Terror Attack: 'LoC पर तोपों की आवाज इतनी तेज होनी चाहिए कि...', एक्सपर्ट ने बताया भारत के पास अब क्या-क्या विकल्प हैं?
'अबीर गुलाल' के विरोध के बीच वाणी कपूर ने पहलगाम आतंकी हमले पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
52 साल के हुए सचिन तेंदुलकर, जानिए उनके वो 5 वर्ल्ड रिकार्ड्स; जिन्हे तोड़ना नामुमकिन!

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ