हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वGermany Aircraft crashes: जर्मनी में भयंकर हादसा, प्लेन क्रैश होकर बगीचे में गिरा,जानिए कितने लोगों की गई जान
Germany Aircraft: जर्मनी के पलेटेनबर्ग में एक आवासीय इमारत के बगीचे में छोटे विमान के क्रैश होने से पायलट की मौत हो गई. घटना के बाद जर्मनी की एजेंसी मामले की जांच कर रही है.
By : एबीपी लाइव | Edited By: सौरभ कुमार | Updated at : 05 Mar 2025 07:24 AM (IST)
जर्मनी में बड़ा प्लेन हादसा!
Germany Aircraft Crashes: जर्मनी के पश्चिमी नॉर्थ-राइन वेस्टफेलिया राज्य के पलेटेनबर्ग शहर में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट की मौत हो गई. यह हादसा मंगलवार (4 मार्च) की शाम को हुआ, जब एक सिंगल इंजन वाले प्रोपेलर विमान ने आवासीय इमारत के बगीचे में क्रैश लैंडिंग कर गया.
पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना शाम करीब 4:40 बजे हुई, जब विमान पश्चिमी जर्मनी के सॉरलैंड क्षेत्र में पलेटेनबर्ग के एक आवासीय इलाके के बगीचे में गिरा. दुर्घटना में पायलट की मौके पर ही मौत हो गई, हालांकि उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
पुलिस और बचाव अभियान
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने दुर्घटनास्थल की घेराबंदी कर दी और आसपास मौजूद लोगों की सुरक्षा के लिए बचावकर्मियों को तैनात किया. इस घटना की जांच के लिए जर्मनी की संघीय एजेंसी (BFU) को जिम्मेदारी दी गई है, जो विमान दुर्घटनाओं की जांच करती है. पुलिस के अनुसार, जांच रिपोर्ट को तैयार करने में कुछ महीनों का समय लग सकता है.
जर्मनी में प्लेन हादसा
जर्मनी में बीते साल दिसंबर में एक छोटा प्लेन हादसे का शिकार हो गया था. हालांकि, दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई थी, बल्कि दो लोग घायल हो गए थे. सेसना C-172 विमान का हादसा उस वक्त हुआ था, जब हवाई अड्डे में मौजूद रनवे पर उतरने से पहले कुछ सौ मीटर की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त गया.
म्यूनिख फ्लाइट हादसा
जर्मनी के इतिहास में सबसे बड़ा प्लेन हादसा 6 फरवरी, 1958 हुआ था, जब ब्रिटिश यूरोपियन एयरवेज का विमान म्यूनिख, पश्चिम जर्मनी से उड़ान भरते समय रनवे से फिसल गया था. विमान को मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल (सॉकर) क्लब की तरफ से किराए पर लिया गया था. इसमें 15 अन्य लोगों के साथ 8 खिलाड़ियों की मौत हो गई थी. इस हादसे की वजह से पूरी दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई थी.
ये भी पढ़ें: व्यापार युद्ध शुरू! कनाडा की ट्रैरिफ स्ट्राइक पर डोनाल्ड ट्रंप हुए नाराज, अमेरिका ने दे दी बड़ी धमकी
Published at : 05 Mar 2025 07:05 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
PM मोदी ने वनतारा वाइल्डलाइफ का किया उद्घाटन, शावकों को खाना खिलाया; चिंपैंजी, जिराफ के साथ बिताए पल
Live: कुछ ही देर में कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे ट्रंप, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस हाउस चैंबर पहुंचे
दिल्ली में आज छाए रहेंगे बादल! तेज रफ्तार से चलेंगी ठंडी हवाएं, जानें- अगले 5 दिनों का मौसम
तीसरे मंगलवार को भी घटी ‘छावा’ की कमाई, लेकिन 'गदर 2'- 'एनिमल' को दी मात

राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
टिप्पणियाँ