9 घंटे पहले 1

सिंगापुर: छेड़छाड़ के आरोप में एक भारतीय को मिली सजा, पड़ोसी के घर में खिड़की से घुसा था अंदर

हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वसिंगापुर: छेड़छाड़ के आरोप में एक भारतीय को मिली सजा, पड़ोसी के घर में खिड़की से घुसा था अंदर

Man jailed for 7 months: कोर्ट में आरोपी के खिलाफ अभियोजना पक्ष की दलीलें सुनकर मामले पर फैसला सुनाया और आरोपी को 7 महीने की जेल की सजा सुनाई.

By : एबीपी लाइव | Edited By: विजय कुमार बिट्ठल | Updated at : 05 Mar 2025 11:58 PM (IST)

Man Sentenced for Jail in Singapore: सिंगापुर के लोकल न्यूज आउटलेट चैनल न्यूज एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक भारतीय नागरिक को अपने पड़ोसी के घर में सेंधमारी कर घुसने और एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में 7 महीने के जेल की सजा सुनाई गई. छेड़छाड़ के मामले में आरोपी 26 साल के एराकोडन अभिनराज ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया. इसके अलावा आरोपी को जेल की सजा सुनाते हुए घर में सेंधमारी के मामले को भी ध्यान में रखा गया.

रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 22 सितंबर, 2024 को घटी थी. अभिनराज उस महिला का पड़ोसी होने के कारण जानता था, जिसकी कई बार महिला से मुलाकात भी हुई थी.

क्या था पूरा मामला?

रिपोर्ट में मुताबिक, 22 सितंबर, 2024 की सुबह जब 36 साल की महिला अपने घर के मास्टर बेडरूम में अपने पति के सो रही थी, तब अभिनराज दो फ्लैटों को जोड़ने वाली बालकनी को पार कर कीचन की खिड़की से होते हुए घर में दाखिल हो गया था. इस दौरान महिला की बेटी घर के दूसरे कमरे में सो रही थी. अभिनराज अपने फोन का टॉर्च जलाकर महिला के मास्टर बेडरूम की तरफ बढ़ा और उसे छूने लगा.

रिपोर्ट में डेप्यूटी पब्लिक प्रोसिक्यूटर कैथी चू के हवाले से बताया, “जब महिला इस दौरान अपने पति को देखने के लिए बाईं तरफ मुड़ी तो देखा कि वह सो रहा था. हैरान होकर जब वह अपने दाईं ओर मुड़ी तो देखा कि आरोपी अभिनराज अपने हाथ में फोन पकड़े हुए था, जिसका टॉर्च जल रहा था.” उसके बाद महिला ने जोर से चीखकर अपने पति को जगाया, जिसने इस दौरान अभिनराज का सामना किया.

इस दौरान डरे हुए अभिनराज ने कमरे के अंदर ही पेशाब कर दिया और महिला के पति से पुलिस को नहीं बुलाने का अनुरोध करने लगा. हालांकि, उन्होंने पुलिस को बुला लिया.

महिला के छूने के आरोप से किया इनकार

रिपोर्ट के मुताबिक, मामले के आरोपी अभिनराज ने महिला के घर में घुसने की बात स्वीकार कर ली, लेकिन उसने महिला को छूने के आरोप से इनकार कर दिया और कहा कि उसका फोन जमीन पर गिर गया था, जिसके कारण महिला की नींद खुल गई थी.

अभियोजक ने आरोपी के लिए सजा की मांग की

अभियोजक ने आरोपी अभिनराज के लिए करीब 6 से 8 महीने की जेल की सजा की मांग की. उन्होंने कहा कि जब यह घटना घटी तो महिला एक असुरक्षित स्थिति में सो रही थी. इसके अलावा एक महिला के घर के अंदर उसने पेशाब कर दिया, जो एक महिला के लिए काफी असहसता की बात है.

आरोपी के वकील ने दी दलीलें

इसके बाद मामले के आरोपी अभिनराज के वकील दलील देते हुए कहा कि वह एक सामान्य भारतीय परिवार से आता है और उसके लिए 7 महीने की सजा की मांग की. उन्होंने आगे कहा कि अभिनराज की दादी की आत्महत्या से मौत हुई थी, जिससे आरोपी के मानसिक स्थिति पर भी प्रभाव पड़ा था.

इसके जवाब में अभियोजक ने कहा कि इंस्टिट्यूट ऑफ मेंटर हेल्थ की जांच में अभिनराज में किसी तरह मानसिक समस्या नहीं पाई गई.

यह भी पढ़ेंः अमेरिकी टैरिफ को जस्टिन ट्रूडो ने बताया ‘बड़ी बेवकूफी’, बोले- ‘हत्यारे तानाशाह पुतिन को खुश करना चाहते हैं ट्रंप’

Published at : 05 Mar 2025 11:58 PM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

शीशा बंद कर लो... अचानक दरकने लगे बर्फ के पहाड़, देखें सोनमर्ग हिमस्खलन की डरावनी तस्वीरें

शीशा बंद कर लो... अचानक दरकने लगे बर्फ के पहाड़, देखें सोनमर्ग हिमस्खलन की डरावनी तस्वीरें

 पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बिहार पहुंचने से पहले RJD फायर, 'BJP का एजेंट...'

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बिहार पहुंचने से पहले RJD फायर, 'BJP का एजेंट...'

खुली पोल! छत्तीसगढ़ में पंचों की जगह उनके पतियों ने ली शपथ, पंचायत सचिव निलंबित

खुली पोल! छत्तीसगढ़ में पंचों की जगह उनके पतियों ने ली शपथ, पंचायत सचिव निलंबित

बेकार गया डेविड मिलर का तूफानी शतक, दक्षिण अफ्रीका फिर साबित हुआ चोकर्स, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत

बेकार गया डेविड मिलर का तूफानी शतक, दक्षिण अफ्रीका फिर साबित हुआ चोकर्स

ABP Premium

 प्रकृति की दहाड़..टूटा बर्फीला पहाड़, कैमरे पर कैद हुआ खौफनाक मंजर! 'औरंगजेब' साइकिल पर सवार, सियासी प्रहार | Abu Azmi | ABP NewsGreen Energy Sector में BOOM, जानिए किस Stock ने किया सबसे बड़ा धमाका | Paisa Live अबू आजमी क्यों बोले, 'मैं A,B नहीं'? | CM Yogi |Maharashtra Politics

मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data

मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ