हिंदी न्यूज़बिजनेसGold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में आसमान छू रही सोने की कीमत, 17 अप्रैल को जानें आपके शहर के नए रेट्स
Gold Price Today: अमेरिका और चीन के बीच ग्लोबल ट्रेड वॉर के तनाव से निवेशकों में चिंता के चलते सोना इस समय सबसे सुरक्षित निवेश का विकल्प माना जा रहा है. गुरुवार यानी आज के सोने का भाव बाजार खुलते ही आ जाएगा.
By : एबीपी बिजनेस डेस्क | Edited By: राजेश कुमार | Updated at : 17 Apr 2025 07:21 AM (IST)
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आसमान छू रही सोने की कीमत, 17 अप्रैल को जानें आपके शहर के नए रेट्स
Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनिश्चितता के बीच सोने की कीमत में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. सोने की कीमत गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3350 स्पेक्टेटर इंडेक्स को छू गया है. एक दिन पहले हाजिर सोना बढ़कर 3,318 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था. हालांकि, बाद में इसका लाभ कुछ घट गया और यह 3,299.99 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
इधर, भारतीय बाजारों में सोने की कीमत की बात करें तो बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत प्रति 10 ग्राम 98,100 रुपये थी. यानी एक दिन में इसकी कीमत में 1650 रुपये का भारी इजाफा हुआ. सोने के भाव में 11 अप्रैल के बाद ये सबसे ज्यादा एक दिन की तेजी है. उस स्थानीय बाजारों में सोने के हाजिर भाव में 6,250 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी आई थी, जो अब तक एक दिन की सबसे बड़ी तेजी है.
इस साल सोने के दाम में 18 हजार 710 रुपये या 23.56% की अब तक तेजी आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स के वायदा कारोबार में जून डिलिवरी वाले सोने की कीमत 1,984 रुपये या 2.12% से बढ़कर 95,435 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गयी. अमेरिका और चीन के बीच ग्लोबल ट्रेड वॉर के तनाव से निवेशकों में भारी चिंता के चलते सोना इस समय निवेश का सबसे मुफीद विकल्प माना जा रहा है. गुरुवार यानी आज के सोने और चांदी का भाव बाजार खुलते ही आ जाएगा.
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएओशन के मुताबिक, मंगलवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 96.450 रुपये रही. हालांकि, 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोना की कीमत भी 97,650 के पास पहुंच गई, जिसका भाव एक दिन पहले 96,000 रुपये था. इसी तरह अगर चांदी की बात करें तो 1900 रुपये बढ़कर इसकी कीमत बुधवार को 99,400 रुपये प्रति किलो हो गई, जो एक दिन पहले मंगलवार को 97,500 रुपये थी.
LKP सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष रिसर्च एनालिस्ट (जिं एंड मनी) जतीन त्रिवेदी का कहना है- सोने के दाम में एक बार फिर से तेजी आयी है, एमसीएक्स में सोना 95000 रुपये के एतिहासिक स्तर को छू रहा है. जबकि कॉमेक्स में ये 9 हजार डॉलर को पार कर गया है. ये मजबूत सुरक्षित निवेश की मांग को दिखाता है. उनका कहना है कि ये तेजी भू-राजनीतिक अनिश्चितता और अमेरिका-चीन में छिड़े ट्रेड वॉर के चलते है. जब तक ये तनाव बना रहेगा तब तक सोने के भाव रिकॉर्ड स्तर पर बने रहने की संभावना है.
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की जांच करने को कहा है कि क्या महत्वपूर्ण खनिजों पर शुल्क की आवश्यकता है, इससे मार्केट में चिंता और बढ़ गई है. अमेरिकी प्रशासन ने बुधवार को चीन से आने वाले अधिकांश सामानों पर शुल्क को 245 प्रतिशत तक बढ़ा दिया.
ये भी पढ़ें: ब्रिटेन में गूगल के खिलाफ बड़ा कानूनी एक्शन, दायर किया गया 55 हजार करोड़ का मुकदमा
Published at : 17 Apr 2025 07:02 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
कोर्ट की तिहाड़ को फटकार- क्रिश्चियन मिशेल को 'खतरनाक आरोपी' संग क्यों रखा? पंखा भी नहीं दिया, एक्शन लेंगे
अनजाने वायरस की वजह से तेजी से बूढ़े होने लगेंगे इंसान! बाबा वेंगा ने कर दी भविष्यवाणी, जानें कब होगा ऐसा
क्या 24 घंटे फ्रिज लगातार चलने से मोटर हो जाती है खराब? 1 घंटे करना चाहिए बंद या नहीं, जान लीजिए काम की जानकारी
हानिया आमिर की 'जेठानी' का शॉकिंग खुलासा, बोलीं- को-एक्टर्स ने स्टेज पर भी नहीं जाने दिया

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ