हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीबॉलीवुडHoli 2025: शाहरुख खान से सलमान खान तक, बॉलीवुड के इन मुस्लिम स्टार को खूब पसंद है होली का हुडदंग, धूमधाम से मनाते हैं त्योहार
Holi 2025: होली का त्योहार आने में बस चंद दिन बचे हैं लेकिन लोगों पर इस रंगो के त्योहार की मस्ती चढ़ने लगी है. लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के कई मुस्लिम स्टार्स भी खूब शौक के होली खेलते हैं.
By : निशा शर्मा | Updated at : 06 Mar 2025 01:06 PM (IST)
होली का त्योहार रंगो और मस्ती का त्योहार है साथ ही ये दुश्मनों को भी गले लगाने का त्योहार है. पूरा देश रंगों के त्योहार का जश्न मनाता है. वहीं मजहब को दरकिनार कर कई बॉलीवुड सेलेब्स होली को धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं और मिसाल भी पेश करते हैं. चलिए यहां जानते हैं फिल्म इंडस्ट्री के वो कौन से सितारे हैं तो होली का जश्न मनाते हैं.
बॉलीवुड के किंग खान उन सितारों में शामिल हैं जो अलग धर्म से होने के बाद भी हिंदू त्योहारों का बढ़-चढ़कर जश्न मनाते हैं और एक मिसाल कायम करते हैं. वैसे बॉलीवुड के बादशाह की बेगम यानी गौरी हिंदू धर्म से हैं इसलिए होली हो या दिवाली हर त्योहार की खूब रौनक किंग खान के घर पर देखने को मिलती है.
किंग खान रंगों के त्योहार होली को काफी धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं. उनके घर मन्नत पर होली का खूब हुडदंग देखने को मिलता है.
बॉलीवुड के भाईजान भी मजहब की दीवार नहीं मानते और हर हिंदू त्योहार का बढ़चढ़कर जश्न मनाते हैं फिर चाहे गणेश चतुर्थी हो, दिवाली हो या होली.
सलमान होली का त्योहार भी शानदार तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. एक इंटरव्यू में सुपरस्टार ने कहा था, “ मैं हर साल होली के त्योहार का इंतजार करता हूं और पूरे दिल से इसे सेलिब्रेट करता हूं. इस दिन हमारा पूरा परिवार इकट्ठा होता है.
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान को भी होली का त्योहार काफी पसंद है और वे इसे धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं. वैसे आपको बता दें कि आमिर खान का जन्म भी होली के दिन ही हुआ था.
आमिर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनका जन्म होली के दिन हुआ था और दाई मां ने उनके चेहरे पर गुलाल लगाया था.
जावेद अख्तर और शबाना आजमी भी होली का त्योहार खूब धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं और हर साल अपने घर पर होली पार्टी का आयोजन भी करते हैं जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स का मेला लगता है.
बता दें कि शबाना आजमी के पिता कैफी आजमी ने होली पार्टी की शुरुआत की थी और तब से जावेद अख्तर और शबाना आजमी इस सिलसिले को जारी रखे हुए हैं.
Published at : 06 Mar 2025 12:57 PM (IST)
इस एक ट्रिक से हर बार सोने के साथ बच निकलतीं थीं एक्ट्रेस रान्या राव, जानें कहां छिपाती थीं सोना
'मां गंगा ने पहले काशी बुलाया, अब लगता है मुझे गोद ही ले लिया', उत्तराखंड की हर्षिल रैली में बोले पीएम मोदी
फाइनल देखने जाना है दुबई तो कितना देना होगा किराया? कितने घंटे का होगा सफर; जानें पूरी डिटेल्स
सोहेल खान से तलाक के बाद विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं सीमा, मलाइका अरोड़ा ने किया रिएक्ट

अनमोल कौंडिल्यअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
टिप्पणियाँ