हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाIndia-Turkey Relations: पाकिस्तान को ड्रोन देने वाले तुर्किए का भारत ने किया हिसाब, सीधी चेतावनी देकर कहा- 'PAK को रोके..'
भारत ने तुर्किए को चेतावनी दी है कि वह पाकिस्तान के आतंकवाद को समर्थन देना बंद करे और सीमा पार आतंकवाद पर कार्रवाई के लिए उसे प्रेरित करें.
By : एबीपी लाइव | Edited By: सौरभ कुमार | Updated at : 23 May 2025 08:59 AM (IST)
भारत का तुर्किए को क्लियर मैसेज
India-Turkey Relations: हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और इसके पीछे पाकिस्तान की भूमिका पर भारत ने सख्त रुख अपनाया है. इस सिलसिले में भारत सरकार ने तुर्किए को खुली चेतावनी दी है कि वह पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ विश्वसनीय और सत्यापन योग्य कार्रवाई के लिए प्रेरित करे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि हम उम्मीद करते हैं कि तुर्किए, पाकिस्तान को आतंकवाद को राज्य नीति के रूप में इस्तेमाल करने से रोके और उसके ओर से पोषित आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए प्रेरित करें.
भारत की ओर से हाल ही में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ की गई सर्जिकल कार्रवाइयों में तुर्किए की संलिप्तता पर सवाल उठे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार 300 से 400 ड्रोन जो भारत के सैन्य और नागरिक क्षेत्रों को निशाना बना रहे थे, उनमें अधिकांश तुर्किए की ओर से हासिल किए गए थे. इन ड्रोनों का इस्तेमाल लद्दाख से लेकर गुजरात तक भारत के हवाई क्षेत्र में हमले की कोशिश के लिए किया गया. कराची बंदरगाह पर तुर्किए का युद्धपोत भी भारत के लिए सैन्य चिंता का कारण बना. भारत का मानना है कि यह केवल नैतिक समर्थन नहीं था, बल्कि सैन्य लॉजिस्टिक मदद भी पाकिस्तान को मिली.
तुर्किए ने पहलगाम हमले की निंदा क्यों नहीं की?
पाकिस्तान से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट, जो कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा है. उसने इस हमले को अंजाम दिया. तुर्किए ने इस हमले की सार्वजनिक निंदा नहीं की, जबकि राष्ट्रपति एर्दोगन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को एकजुटता का पत्र भेजा. उन्होंने पाकिस्तान में मारे गए आतंकियों के लिए "अल्लाह से दया की प्रार्थना" की. यह सब भारत को न केवल नीतिगत रूप से अस्वीकार्य बल्कि भावनात्मक रूप से अपमानजनक भी प्रतीत हुआ.
भारत-तुर्किए संबंधों पर इसका असर
भारत और तुर्किए के संबंधों में पहले भी कश्मीर मुद्दे पर मतभेद रहे हैं. अब जब तुर्किए सीधे पाकिस्तान के साथ सैन्य सहयोग करता दिख रहा है तो भारत ने तुर्किए को स्पष्ट रूप से दो वर्गों में रखा है – मित्र या विरोधी. पाकिस्तान की मदद करने की वजह से तुर्किए को भारतीय जनता का आक्रोश झेलना पड़ रहा है. तुर्किए के खिलाफ सोशल मीडिया पर बहिष्कार मुहिम तेज हो गई है. फिल्म प्रोडक्शन हाउस तुर्किए में शूटिंग से बचने की अपील कर रहे हैं. पर्यटन क्षेत्र में भी तुर्किए को छुट्टियों के गंतव्य के रूप में न चुनने की अपील की जा रही है.
Published at : 23 May 2025 08:56 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
पाकिस्तान की मदद करने वाले अजरबैजान को भारत के मुस्लिम दोस्त ने याद दिलाई उसकी औकात, कहा- 'धर्म के आधार पर...'
विराट कोहली को बड़ा झटका, इस तूफानी बल्लेबाज से ऑरेंज कैप की रेस में पिछड़े, सुदर्शन की बादशाहत भी खतरे में, देखें लिस्ट
धरती की ओर बढ़ रहा है भयानक सौर तूफान, 14 हजार साल पहले जैसी तबाही का डर! अंधेरे में डूब जाएगी दुनिया?
काले लिबास पर खास बनारसी केप पहने ऐश्वर्या ने कान्स में मचाई धूम, तस्वीरें वायरल
टिप्पणियाँ