6 घंटे पहले 2

IREDA ने जेनसोल इंजीनियरिंग के खिलाफ EoW में शिकायत की, 1 साल में 90% फिसला स्टॉक

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (आईआरईडीए) ने जेनसोल इंजीनियरिंग के खिलाफ इकोनॉमिक ऑफेंसेज विंग (ईओडब्ल्यू) में शिकायत की है। इरेडा ने जेनसोल पर डॉक्युमेंट में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। उसने साफ किया है कि जेनसोल ने जिस लेटर का इस्तेमाल किया, उसे उसने इश्यू नहीं किया था। इरेडा ने जेनसोल इंजीनियरिंग को दिए गए लोन, कंपनी के प्रमोटर्स और उनसे जुड़ी कंपनियों की आंतरिक समीक्षा भी शुरू की है।

लोन अकाउंट अभी NPA में नहीं डाला

IREDA ने जेनसोल के लोन अकाउंट को 'स्ट्रेस वाले लोन' की लिस्ट में डाल दिया है। हालांकि, अभी उसने इसे NPA की कैटेगरी में नहीं डाला है। स्टॉक एक्सचेंजों की दी गई जानकारी में इरेडा ने कहा है कि उसकी जांच और रिस्क कमेटी इस मामले की करीबी जांच कर रही है। इस जांच के नतीजों के आधार पर जेनसोल से रिकवरी के बारे में फैसला लिया जाएगा। इस सरकारी एनबीएफसी ने यह भी कहा है कि जेनसोल के प्रमोटर्स ने लोन देने वाली संस्थाओं के एप्रूवल के बगैर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाई। यह कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन है। इसके बाद कंपनी ने EoW में शिकायत की है और कानूनी रास्ता अपना रही है।

PFC  ने भी जेनसोल के खिलाफ शिकायत की है

Power Finance Company (PFC) ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि जेनसोल ने कुल 352 करोड़ रुपये के लोन में से 307 करोड़ रुपये नहीं चुकाए हैं। IREDA की तरह PFC ने Eow में जेनसोल के खिलाफ शिकायत की है। इस बीच सूत्रों ने बताया कि ED ने पुनीत जग्गी को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया है। उसने यह भी कहा है कि FEMA के तहत जेनसोल के ठिकानों की तलाशी चल रही है। ED ने सेबी के एक्शन के आधार पर अनमोल जग्गी और पुनीत जग्गी के खिलाफ जांच शुरू की है।

प्रमोटर भाइयों के खिलाफ सेबी की कड़ी कार्रवाई

जेनसोल और ब्ल्यूस्मार्ट के प्रमोटर्स अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत जग्गी हैं। दोनों पर फंड के दुरुपयोग के आरोप हैं। सेबी ने दोनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कैपिटल मार्केट्स में उनके पार्टिसिपेशन पर बैन लगाया है। उन्हें लिस्टेड कंपनियों में कोई पद संभालने से भी रोक दिया गया है। उन पर जेनसोल के शेयरों में इनसाइडर ट्रेडिंग के भी आरोप हैं। जेनसोल ने इरेडा सहित एनबीएफसी से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदने के लिए लोन लिया था, लेकिन इस पैसे का कंपनी ने दुरूपयोग किया।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 10000 के SIP ने बनाया करोड़पति, जानिए ऐसे 2 टैक्स सेविंग्स म्यूचुअल फंड स्कीमों के बारे में

सिर्फ एक महीना में 56 फीसदी गिरा है स्टॉक

इस घोटाले के सामने आने पर जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। एक महीने में यह स्टॉक करीब 56 फीसदी क्रैश कर चुका है। इस शेयरों में लगातार बिकवाली देखी जा रही है। 25 अप्रैल को भी इस स्टॉक में 5 फीसदी गिरावट के बाद अपर सर्किट लगा। यह स्टॉक 90.16 रुपये पर बंद हुआ। 25 जून, 2024 को यह स्टॉक 1,065 रुपये पर था।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ