चौथी तिमाही में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का नेट प्रॉफिट ₹316 करोड़ रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही के ₹311 करोड़ से 1.8% अधिक है।
Last Updated- April 17, 2025 | 9:10 PM IST
मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज से जुड़ी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के परिणामों के साथ अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की घोषणा की है। यह कंपनी का शेयरधारकों को दिया गया पहला कैश रिवॉर्ड है।
डिविडेंड की घोषणा
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 31 मार्च 2025 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए ₹0.50 प्रति शेयर (₹10 के फेस वैल्यू वाले शेयर पर) डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी ने कहा कि वह जल्द ही शेयरधारकों को सालाना आम बैठक (AGM) की तारीख और डिविडेंड भुगतान की तारीख के बारे में जानकारी देगी, जो शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगा।
Q4 2025 परिणाम
चौथी तिमाही में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का नेट प्रॉफिट ₹316 करोड़ रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही के ₹311 करोड़ से 1.8% अधिक है। कंपनी का राजस्व ₹493 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष के ₹418 करोड़ से 18% अधिक है।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के एमडी और CEO हितेश सेठिया ने कहा, “हमने FY24 में मजबूत नींव रखी और FY25 में शानदार प्रदर्शन किया। FY26 में हम अपने इंटीग्रेटेड डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर और AI-ड्रिवन एनालिटिक्स का उपयोग कर सही ग्राहक के लिए सही उत्पाद प्रदान करेंगे।”
कंपनी ने अपनी लेंडिंग और लीजिंग विभाग में ₹10,053 करोड़ का एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) दर्ज किया है। जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के ग्राहक 2.31 मिलियन तक पहुंच गए हैं, और इसके बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट्स की संख्या 14,000 से अधिक हो गई है।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर बीएसई पर ₹246.45 पर बंद हुए, जो पिछले दिन के ₹242.25 से 1.73% अधिक हैं।
First Published - April 17, 2025 | 9:03 PM IST
टिप्पणियाँ