गोल्ड पर अपनी राय देते हुए सुशील ने कहा कि गोल्ड अनहोने भाव पर दिख रहा है। इस भाव पर खरीदारी की गलती न करें
Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने बाजार की आगे की चाल और अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी ने 24100 के उनको टारगेट को पार कर लिया है। यहां से अब इसमें हो सकता है कि 1000 अंकों तक का करेक्शन आए और निफ्टी 23100 तक फिसल जाए। ऐसे में निफ्टी में अभी मुनाफावसूली की रणनीति रखनी चाहिए।
स्टॉक्स पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि HDFC BANK नए हाई के बाद अब 1600 रुपए के नीचे जा सकता है। CDSL की डिलिवरी लेकर बैठ जाएं। अगले 3-6 महीने में इस शेयर में 50-70 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। इसी तरह एशियन पेंट्स भी सारी बुरी खबरें पचा चुका है। अगर 1 साल के नजरिए से खरीदें तो इस शेयर में भी 50 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है। कई सालों से एशियन पेंट्स और एचयूएल ने रिटर्न नहीं दिया है। अब ये शेयर तेजी के लिए तैयार हैं।
सुशील केडिया की राय है कि मेटल शेयर भी तेजी के लिए तैयार दिख रहे हैं। हिंदुस्तान जिंक, हिंडाल्को, नाल्को और हिन्दुस्तान कॉपर में आगे तेजी देखने को मिल सकती है। वही, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व में यहां से 50 फीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है।
सुशील ने आगे कहा कि MARICO के शेयरों में यहां से 40 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है। PI IND और पिडीलाइट जैसे शेयर जिन्होंने साल भर दुख दिए हैं अब तेजी के लिए तैयार हैं।
सोने ने आज 1 लाख रुपए का स्तर छू लिया है। ऐसे में गोल्ड पर अपनी राय देते हुए सुशील ने कहा कि गोल्ड अनहोने भाव पर दिख रहा है। इस भाव पर खरीदारी की गलती न करें। बाजार में जो भी अंधाधुंध तेजी है उसके बाद सोने में बड़ा करेक्शन देखने को मिलेगा। सोने में इस समय खरीदारी न करें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
टिप्पणियाँ