3 घंटे पहले 2

Multibagger Stock: केवल एक साल में 4200% रिटर्न, साल 2025 में अभी तक 300% चढ़ी कीमत

Multibagger Share: ऐसे कई मल्टीबैगर स्टॉक हैं, जिन्होंने बे​हद कम वक्त में उम्मीद से तगड़ा रिटर्न दिया है। निवेशकों के पैसे को कई गुना बढ़ा दिया है। अब RRP Semiconductor को ही ले ​लीजिए। केवल एक साल के अंदर यह 43 गुना से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। वहीं साल 2025 में अभी तक 300 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। कंपनी का मार्केट कैप 1000 करोड़ रुपये है।

RRP Semiconductor के शेयर की कीमत 17 अप्रैल 2025 को BSE पर 752.55 रुपये थी। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। 18 अप्रैल 2024 को शेयर 17.35 रुपये पर था, जो कि इसका 52 सप्ताह का निचला स्तर है। इस तरह एक साल में रिटर्न बना 4237.46 प्रतिशत।

1 लाख के बन गए 43 लाख

इस रिटर्न ने एक साल पहले RRP Semiconductor शेयर में लगाए गए 25000 रुपये के अमाउंट को आज की तारीख में लगभग 11 लाख रुपये बना दिया होगा। लेकिन तभी, जब बीच में शेयर बिक्री न की गई हो। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश 21 लाख रुपये, 1 लाख रुपये का निवेश 43 लाख रुपये और 2.50 लाख रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये बन गया होगा।

BSE के मुताबिक, पिछले एक महीने में शेयर की कीमत 45 प्रतिशत और केवल एक सप्ताह में 8 प्रतिशत उछली है। मार्च 2025 के आखिर तक इसमें पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 98.73 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

दिसंबर तिमाही में मुनाफा 6 करोड़ रुपये

अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में RRP Semiconductor का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 14.82 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इस बीच शुद्ध मुनाफा 6.56 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 4.64 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 38 लाख रुपये रहा।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ