डोमेस्टिक इंडस्ट्रीज में रिटर्न बढ़िया है। ऑयल एंड गैस, बैंकिंग सेक्टर के रिटर्न बेहतर हुए है। यूटिलिटी, कैपिटल गुड्स में भी उछाल आया है।
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार ने शानदार कमबैक किया। सेंसेक्स 769 प्वाइंट चढ़ा तो निफ्टी ने 243 प्वाइंट की बढ़त हासिल की। इंट्राडे में निफ्टी ने 24 हजार 900 का स्तर पार किया । वहीं बैंक निफ्टी में 400 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। सबसे ज्यादा तेजी FMCG इंडेक्स में रही। ऐसे में बाजार की आगे की चाल कैसी रहेगी और बंधन निफ्टी टोटल मार्केट इंडेक्स (Bandhan Nifty Total Market Index) पर बात करते हुए Bandhan AMC के हेड प्रोडक्ट सिरशेंदु बसु (Sirshendu Basu) ने कहा कि बाजार के लिए अप्रैल का महीना अच्छा रहा। अप्रैल में बाजार ने 14% तक का रिटर्न दिया। भारतीय बाजार की स्थिति मजबूत है। आगे भी बाजार में स्टेबिलिटी संभव है और पॉजिटिव व्यू बना हुआ है।
उन्होंने आगे कहा कि 2-3 क्वाटर में वोलैटिलिटी संभव है। जियो इकोनॉमिक, जियो पॉलिटिक्स का असर बाजार पर दिख सकता है। बाजार को लेकल अभी थोड़ा कंसर्न है। कॉर्पोरेट अर्निंग्स का असर रिटर्न पर पड़ेगा।
अर्निंग्स पर राय देते हुए उन्होंने कहा कि अब तक के अर्निंग्स बाजार के मुताबिक रहे। अर्निंग्स को लेकर एक्सपेक्टेशन न्यूट्रल था। जून तिमाही के नतीजों पर नजर रहेगी। जून के बाद आगे का रूख साफ होगा। उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि पहले के मुकाबले अभी वैल्युएशन थोड़े किफायती हुए है। तीन साल के एवरेज पर निफ्टी के वैल्युएशन नजर आ रहे है।
डोमेस्टिक इंडस्ट्रीज में रिटर्न बढ़िया है। ऑयल एंड गैस, बैंकिंग सेक्टर के रिटर्न बेहतर हुए है। यूटिलिटी, कैपिटल गुड्स में भी उछाल आया है। डोमेस्टिक ओरिएंटेड सेक्टर में निवेश के मौके है। डोमेस्टिक थीम में बढ़िया रिटर्न की उम्मीद है। हेल्थकेयर सेक्टर के वैल्युएशन किफायती हुए है। कैपिटल गुड्स में किफायती वैल्युएशन पर नजर आ रहे है।
डिफेंस सेक्टर में निवेशकों को उम्दा रिटर्न मिले है। वॉर के समय ये सेक्टर काफी लाइमलाइट में रहा, लेकिन अब डिफेंस सेक्टर में सतर्क रहने की सलाह होगी क्योंकि इनमें काफी तेजी आ चुकी है। करेक्शन के समय सेक्टर में एक्सपोजर लें।
बंधन निफ्टी टोटल मार्केट इंडेक्स (Bandhan Nifty Total Market Index) फंड पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये फंड Nifty Total Market Index को ट्रैक करता है। लार्ज, मिड, और स्मॉलकैप कंपनियों में निवेश करता है। सारे मार्केट कैप को कवर किया जाता है । निफ्टी टोटल मार्केट इंडेक्स में 750 स्टॉक्स है। फंड में लार्ज कैप में टॉप 100 कंपनियां, मिड कैप में 101- 250 रैंक वाली कंपनियां शामिल है। अलग-अलग कैटेगरी के फंड चुनने की जरूरत नहीं है। एक ही फंड में पूरे मार्केट कैपिटलाइजेशन को कवर मिलता है। एक ही फंड से पूरे इक्विटी स्पेक्ट्रम में निवेश करता है। सेक्टर और साइज दोनों स्तर पर डायवर्सिफिकेशन मिलता है। बाजार के हर सेगमेंट्स में निवेश से रिस्क कम है। पैसिव इन्वेस्टमेंट, कम एक्सपेंस रेश्यो है। लंबी अवधि के लिए स्थिर ग्रोथ है। इस फंड के जरिए कम लागत पर डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो मिलता है। हर 6 महीनों में रिव्यू और रीबैलेंस होता है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
टिप्पणियाँ