4 घंटे पहले 1

Market This week: जियोपॉलिटिकल टेंशन के बीच वीकली आधार पर बाजार बीते हफ्ते बढ़त लेकर हुआ बंद

25 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में Tata Consultancy Services के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली ।

25 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में बाजार वीकली आधार पर लगातार दूसरे हफ्ते बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। इस हफ्ते भी एफआईआई की खरीदारी, यूएस- भारत ट्रेड वार्ता के पॉजिटिव परिणाम, चौथी तिमाही में कंपनी के  मिलेजुले नतीजे और पहलगाम  हमले के बाद बढ़ते जियोपॉलिटिकल तनाव के बीच बाजार में वौलेटिलिटी रही। बावजूद उसके 25 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 659.33 अंक यानी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 79,212.53 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 187.7 अंक यानी 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 24,039.35 के स्तर पर बंद हुआ।

बीते हफ्ते बीएसई का लॉर्जकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Waaree Energies, Tech Mahindra, HCL Technologies, LTIMindtree, Mahindra and Mahindra, Divis Laboratories टॉप गेनर रहें। वहीं दूसरी तरफ Varun Beverages, Swiggy, Adani Ports and Special Economic Zone, Shriram Finance, JSW Energy, NTPC Green Energy, SBI Cards & Payment Services में टॉप लूजर रहें।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स बीते हफ्ते 1.3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। AU Small Finance Bank, Tata Elxsi, Coforge, MphasiS, Persistent Systems, Delhivery, Oracle Financial Services Software मिडकैप के टॉप गेनर रहें। वहीं दूसरी तरफ Indian Hotels Company, Emcure Pharmaceuticals, ACC, Biocon, Zee Entertainment Enterprises में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।

बीते हफ्ते बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स हल्की बढ़त लेकर बंद हुआ।Rajratan Global Wire, Thyrocare Technologies, Best Agrolife Peninsula Land, Carraro India, Aptech, Deccan Gold Mines, and Vardhman Special Steels में 21-32 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

वहीं दूसरी तरफ Gensol Engineering, Sterlite Technologies, Pearl Global Industries, Blue Star, Syngene International, Unimech Aerospace and Manufacturing, KR Rail Engineering, EPack Durables, Ramkrishna Forgings, PCBL Chemical, NELCO, Gujarat Themis Biosyn 10-22 फीसदी तक टूटे।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो निफ्टी आईटी इंडेक्स बीते हफ्ते 6.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ऑटो इंडेक्स 3 फीसदी, निफ्टी रियल्टी और फार्मा इंडेक्स 1.6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। हालांकि निफ्टी मीडिया रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

25अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में Tata Consultancy Services के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली । उसके बाद HCL Technologies, Reliance Industries, और Infosys का नंबर रहा। दूसरी तरफ Bharti Airtel, Adani Ports and Special Economic Zone, और Hindustan Unilever के मार्केट कैप में दबाव देखने को मिला।

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने दूसरे सप्ताह में अपनी खरीदारी बढ़ाते हुए इक्विटी बाजार से 17,796.39 करोड़ रुपये खरीदारी की। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक(डीआईआई) ने 1,131.81 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

भारतीय रुपया 25 अप्रैल को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 85.44 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि 17 अप्रैल को यह 85.37 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ