हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटMohammed Shami: रोजा ना रखने पर फिर मुश्किल में मोहम्मद शमी, मौलाना ने बता दिया 'क्रिमिनल'
Mohammed Shami Roza: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच में पेय पदार्थ का सेवन करने के कारण मोहम्मद शमी आलोचनाओं में घिर गए थे.
By : नीरज शर्मा | Updated at : 06 Mar 2025 07:54 PM (IST)
मोहम्मद शमी पर फिर विवाद
Source : Social Media
Mohammed Shami Roza Controversy: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी रमजान के दिनों में रोजा ना रखने के कारण मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं. अब मौलाना शाहबुद्दीन रजवी बरेलवी ने शमी को गुनाहगार करार दिया है. शाहबुद्दीन, अखिल भारतीय मुस्लिम जमात के अध्यक्ष हैं. दरअसल यह मामला 4 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच से जुड़ा है. उस मैच में शमी को पेय पदार्थ का सेवन करते देखा गया था. बस तभी से शमी को आलोचकों ने आड़े हाथों ले लिया था.
मोहम्मद शमी पर तीखा प्रहार
अब ANI के हवाले से मौलाना शाहबुद्दीन ने मोहम्मद शमी विवाद पर प्रतिक्रिया देकर कहा, "इस्लाम धर्म में रोजा रखना जरूरी है. यदि कोई स्वस्थ व्यक्ति जानबूझकर रोजा ना रखे तो वह पाप का भागी होगा. भारत में क्रिकेट से जुड़ी एक लोकप्रिय हस्ती, मोहम्मद शमी ने एक मैच के दौरान पानी जैसे ही किसी पेय पदार्थ का सेवन किया. लोग उन्हें देख रहे थे. वो यदि खेल रहे हैं, तो साफ है कि वे स्वस्थ हैं."
मौलाना शाहबुद्दीन रजवी बरेलवी ने आगे यह भी कहा कि स्वस्थ रहते हुए भी मोहम्मद शमी ने पेय पदार्थ का सेवन किया. यह लोगों में गलत संदेश का प्रचार करता है. रोजा ना रखकर उन्होंने गुनाह किया है. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. शरीयत के मुताबिक शमी एक मुजरिम कहलाएंगे.
#WATCH | Bareilly, UP: President of All India Muslim Jamaat, Maulana Shahabuddin Razvi Bareilvi says, "...One of the compulsory duties is 'Roza' (fasting)...If any healthy man or woman doesn't observe 'Roza', they will be a big criminal...A famous cricket personality of India,… pic.twitter.com/RE9C93Izl2
— ANI (@ANI) March 6, 2025मोहम्मद शमी के भाई ने दिया जवाब
मोहम्मद शमी के भाई जैद ने इस विषय पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, "रोजा और नमाज प्रत्येक मुस्लिम का फर्ज है. यदि कोई व्यक्ति यात्रा कर रहा हो तो उसमें रियायतें भी मिलती हैं." जैद ने मोहम्मद शमी के आलोचकों पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अपने ही धर्म के बारे में कुछ नहीं पता है. वो कहते हैं कि इस्लाम में साफ लिखा है कि लंबी यात्रा करते समय रोजा छोड़ा जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
नन्हे मेहमान की दस्तक..., Vinesh Phogat ने अपने फैंस को सुनाई खुशखबरी; शादी के 7 साल बाद बनेंगी मां
Published at : 06 Mar 2025 07:54 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
मुसलमानों को ठेकेदारी में 4 प्रतिशत आरक्षण देने की तैयारी में कर्नाटक सरकार, बीजेपी ने किया विरोध
'जो औरंगजेब की तारीफ करेगा, उसे कब्रिस्तान पहुंचा देंगे', एमपी के विधायक रामेश्वर शर्मा का विवादित बयान
सलमान और शाहरुख में कौन है नंबर 1? जानें आमिर-अजय-अक्षय कितने पीछे
केरल में निपाह वायरस का अलर्ट, जानें ये कितना खतरनाक और क्या होते हैं लक्षण

डॉ आस्था आहूजाएसोसिएट प्रोफेसर, आर्यभट्ट कॉलेज
टिप्पणियाँ