हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटनन्हे मेहमान की दस्तक..., Vinesh Phogat ने अपने फैंस को सुनाई खुशखबरी; शादी के 7 साल बाद बनेंगी मां
Vinesh Phogat: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने अपने फैंस को खुशखबरी दी है. विनेश पिछले वर्ष पेरिस ओलंपिक्स 2024 से बाहर होने के कारण खूब चर्चाओं में रही थीं.
By : नीरज शर्मा | Updated at : 06 Mar 2025 07:06 PM (IST)
विनेश फोगाट
Source : Social Media
Vinesh Phogat Pregnant: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने अपने फैंस को खुशखबरी देकर बताया है कि वो जल्द ही मां बनने वाली हैं. विनेश ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी साझा की है. विनेश ने साल 2018 में साथी सोमवीर राठी से शादी रचाई थी, सोमवीर भी पेशे से एक पहलवान हैं. यह भी बताते चलें कि पेरिस ओलंपिक्स 2024 की निराशा के बाद 30 वर्षीय विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का एलान कर दिया था. अब उनके घर एक खुशखबरी दस्तक दे रही है.
विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर अपनी और सोमवीर राठी की तस्वीर साझा की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हमारी प्रेम कहानी जारी है, जिसमें अब एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है." अन्य भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने कमेन्ट सेक्शन में विनेश और सोमवीर को बधाई का संदेश भेजा. कमेन्ट सेक्शन में भारतीय पहलवान को मिलने वाली बधाइयों का तांता लग गया है.
पेरिस ओलंपिक्स 2024 के बाद क्या कर रही हैं विनेश फोगाट
पेरिस ओलंपिक्स 2024 से विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई कर दिया गया था क्योंकि फाइनल मैच से ठीक पहले उनका वजन तय लिमिट से 100 ग्राम कम पाया गया था. ओलंपिक्स के समापन के बाद जब विनेश भारत वापस लौटीं तो कुछ ही दिन बाद उन्होंने कुश्ती छोड़ने का फैसला कर सबको चौंका दिया था.
उसके बाद विनेश ने राजनीति में एंट्री मारी थी. उन्होंने कांग्रेस पार्टी जॉइन की और 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से जीत प्राप्त की थी. इस बीच विनेश ने कुश्ती में वापसी पर भी हिंट दिया है, लेकिन इस संबंध में उनकी ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें:
Published at : 06 Mar 2025 07:02 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
मुसलमानों को ठेकेदारी में 4 प्रतिशत आरक्षण देने की तैयारी में कर्नाटक सरकार, बीजेपी ने किया विरोध
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बरसाना की लड्डू मार होली में शामिल होंगे सीएम योगी, पुलिस-प्रशासन ने की खास तैयारी
इस शो ने छीना ‘अनुपमा’ का ताज, टॉप 5 की लिस्ट से गायब हुआ ‘तारक मेहता’
केरल में निपाह वायरस का अलर्ट, जानें ये कितना खतरनाक और क्या होते हैं लक्षण

अनमोल कौंडिल्यअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
टिप्पणियाँ