Pahalgam Terror Attack: गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. भारत हमला करेगा.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 23 Apr 2025 06:31 AM (IST)
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है. हर कोई आतंकियों के खिलाफ सख्त अभियान की मांग कर रहा है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने भी इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भारत हमला करेगा और आतंकियों के इस कायराना हरकत का जवाब देगा.
गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. भारत हमला करेगा.
आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत
कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार शाम में हुए एक आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे. यह 2019 में पुलवामा में हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है. एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि 26 मृतकों में दो विदेशी (संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल से) और दो स्थानीय निवासी शामिल हैं.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मृतकों की संख्या का अभी पता लगाया जा रहा है. उन्होंने इस आतंकी हमले को ‘‘हाल के वर्षों में आम लोगों पर सबसे बड़ा हमला’’ बताया.
अधिकारियों ने बताया कि मारे गए 26 लोगों में से 22 की पहचान हो गई है और अन्य चार की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.
यह हमला ऐसे समय हुआ है जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस भारत की यात्रा पर हैं और पर्यटन तथा ‘ट्रैकिंग’ का सीजन जोर पकड़ रहा है। हमला अपराह्न करीब तीन बजे हुआ.
आतंकी हमले के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सऊदी अरब की अपनी दो दिवसीय यात्रा को बीच में ही समाप्त करके स्वदेश लौटने का फैसला किया है.
पहलगाम शहर से लगभग छह किलोमीटर दूर बैसरन चीड़ के पेड़ों के घने जंगलों और पर्वतों से घिरा एक विशाल घास का मैदान है तथा देश व दुनिया के पर्यटकों के बीच पसंदीदा स्थान है.
Published at : 23 Apr 2025 06:22 AM (IST)
ABP Shorts
Sponsored Links by Taboola
न्यूक्लियर वॉर हुई तो 72 मिनट में 5 अरब लोगों की होगी मौत, सिर्फ दो देश ही बच पाएंगे, जानें क्या कहते हैं EXPERT?
पुलिस की वर्दी में आए और नाम पूछने के बाद मारी गोली... पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को ऐसे बनाया निशाना, Photos
शक्ति दुबे से लेकर हर्षिता गोयल तक, ये हैं UPSC में टॉप करने वालीं पांच लड़कियां
लखनऊ को कितना महंगा पड़ रहा ऋषभ पंत का 1 रन? IPL 2025 में संजीव गोयनका को लगा तगड़ा चूना

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ