आजकल कई लोग स्मार्टफोन से परेशान हो गए हैं. लगातार नोटिफिकेशन और दूसरे झंझट के चलते लोग फीचर फोन की जरूरत महसूस करने लगे हैं. फीचर फोन यूज करने के कई फायदे होते हैं.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: प्रमोद कुमार | Updated at : 04 Mar 2025 02:22 PM (IST)
फीचर फोन को यूज करना ज्यादा सुविधाजनक है
सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक Smartphone हमारे साथ रहता है. कई लोग इसके झंझट से परेशान हो चुके हैं. किसी को इसे बार-बार चार्ज और इसकी देखभाल करना मुश्किल लगता है तो कई सोशल मीडिया और नोटिफिकेशन से दुखी हो चुके हैं. ऐसे लोगों के लिए फीचर फोन एक शानदार विकल्प है. यह बाकी झंझटों को खत्म कर कॉलिंग और मैसेज भेजने जैसी बेसिक सुविधा देता है. आइए फीचर फोन के 5 फायदे जानते हैं.
भरोसेमंद
फीचर फोन में बेसिक फंक्शन होते हैं. इसलिए किसी मावलेयर या तकनीकी खामी के चलते इनके खराब होने का डर नहीं रहता. इसलिए इन पर किसी भी स्थिति में भरोसा किया जा सकता है. इसके अलावा इनका हार्डवेयर भी काफी मजबूत होता है. गलती से गिरने पर भी इन्हें नुकसान नहीं होता.
लंबी बैटरी लाइफ
आजकल स्मार्टफोन से लेकर स्मार्टवॉच और इयरबड्स आदि सब डिवाइसेस को चार्जिंग की जरूरत पड़ती है. चार्ज न करने पर ये इस्तेमाल के लायक नहीं रहते. ऐसे में लंबी बैटरी लाइफ वाले फीचर फोन कई मुश्किलें आसान कर देते हैं. सिंगल चार्ज में ये हफ्ते भर चल सकते हैं.
नोटिफिकेशन का झंझट नहीं
फीचर फोन में सोशल मीडिया और दूसरी ऐप्स नहीं होती. इस वजह से इन पर दिनभर नोटिफिकेशन परेशान नहीं करती. ये कॉलिंग और मैसेज भेजने की सुविधा के साथ आते हैं. ऐसे में ये जरूरत पड़ने पर काम पूरा कर देंगे और यूजर को कोई झंझट भी नहीं देते.
वजन और आकार
फीचर फोन वजन में हल्के और आकार में छोटे होते हैं. इन्हें जेब में कैरी करना आसान होता है. स्मार्टफोन की तरह इन्हें कैरी करने के लिए तामझाम नहीं करने पड़ते. आकाक में छोटे होने की वजह से जेब में इनके साथ दूसरा सामान भी आ सकता है.
कम कीमत
अगर अच्छा नया स्मार्टफोन खरीदना हो तो उसके लिए कम से कम 10,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. दूसरी तरफ फीचर फोन की कीमत बेहद कम होती है. 1,000-2,000 रुपये की रेंज में अच्छे फीचर फोन मिल जाते हैं.
ये भी पढ़ें-
आपके नाम पर सिम कार्ड लेकर साइबर अपराधी कर सकते हैं बड़े कांड, बचने का है तरीका, सरकार ने बताया उपाय
Published at : 04 Mar 2025 02:21 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
टैरिफ बढ़ाने का फैसला पड़ गया उल्टा! चीन, कनाडा और मैक्सिको ने उठाए ये कदम, क्या करेंगे ट्रंप?
बीड सरपंच हत्याकांड की पूरी कहानी, जिसकी वजह से धनंजय मुंडे को देना पड़ा मंत्री पद से इस्तीफा
सेमीफाइनल में भारत की पहले बॉलिंग, ऑस्ट्रेलिया का दुबई में नया प्लान; देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
सांवला नहीं, गोरा होने के चलते स्कूल में ट्रोल हुआ ये एक्टर

शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
टिप्पणियाँ