हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीGadgetsगर्मियों से पहले बड़ा धमाका! इस कंपनी ने लॉन्च कर दिए 11 AC, Voltas को मिलेगी कड़ी टक्कर
शार्प इंडिया ने तीन सीरीज के तहत 11 नए एयर कंडीशनर्स लॉन्च किए हैं. कंपनी का कहना है कि ये 58 डिग्री तापमान में भी शानदार कूलिंग दे सकते हैं. इन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: प्रमोद कुमार | Updated at : 04 Mar 2025 12:37 PM (IST)
SHARP ने भारत में AC की तीन नई रेंज लॉन्च की है
Source : SHARP
गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और अब एयर कंडीशनर्स (AC) की मांग बढ़ने वाली है. इसे देखते हुए कई कंपनियां अपने नए मॉडल बाजार में उतार रही हैं. अब शार्प बिजनेस सिस्टम (इंडिया) ने भी AC की तीन नई रेंज लॉन्च की है. कंपनी का कहना है कि इन रेंज के एनर्जी एफिशिएंट AC शानदार कूलिंग परफॉर्मेंस देते हैं और इनमें एयर प्यूरिफिकेशन के लिए एडवांस्ड फिल्टर लगे हैं.
तीन रेंज में लॉन्च हुए 11 एयर कंडीशनर्स
कंपनी ने Reiryou, Seiyro और Plasma Chill सीरीज के तहत 11 एयर कंडीशनर्स लॉन्च किए हैं. ये 7-स्टेज फिल्टरेशन, 7-इन-1 कन्वर्टिबल फंक्शनलिटी, सेल्फ डायग्नोसिस और सेल्फ-क्लिनिंग टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं. इससे ये आराम के साथ-साथ ग्राहकों की सेहत और सुविधा का भी ध्यान रखते हैं. इन्हें घर और ऑफिस दोनों जगहों पर इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है.
1-2 टन कैपेसिटी
Reiryou Series के एयर कंडीशनर्स की कैपेसिटी 1.5-2 टन है. 3 और 5 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आने वाले इन एयर कंडीशनर्स को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 58 डिग्री तापमान वाली गर्मी में भी कूलिंग देते हैं. इंट्रोडक्टरी लॉन्च ऑफर के तौर पर कंपनी इस सीरीज के साथ 7 साल की कॉम्प्रीहैंस्व वारंटी दे रही है. इसी तरह Seiryo Series में 1-1.5 टन वाली AC रखे गए हैं, जो 3 और 5 स्टार रेटिंग के साथ आते हैं. Plasma Chill सीरीज की बात करें तो 1-1.5 टन कैपेसिटी वाले ये AC 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आते हैं.
कीमत और उपलब्धता
Reiryou सीरीज की कीमत 39,999 रुपये से शुरू हो रही है. Seriyo की शुरुआती कीमत 32,499 रुपये है और Plasma Chill की कीमत 32,999 रुपये से शुरू होती है. ये देश के प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर मौजूद हैं.
Voltas के इस AC को मिलेगी टक्कर
शार्प के ये AC Voltas के लिए मुकाबला कड़ा करेंगे. Voltas भी लगभग समान कीमत में 1.5 टन कैपेसिटी वाला AC पेश कर रही है. Voltas का 3 स्टार एनर्जी रेटिंग वाला 2024 मॉडल 4-इन-1 एडजस्टेबल मोड और एंटी-डस्ट फिल्टर आदि से लैस है. इस पर कंपनी एक साल की कॉम्प्रीहैंसिव वारंटी दे रही है. अमेजन से इसे 33,900 रुपये में खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
अब टेंपरेचर भी माप सकेगी Galaxy Ring, Samsung जोड़ेगी यह नया फीचर, पेटेंट से हुआ खुलासा
Published at : 04 Mar 2025 12:36 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
गोद में उठाया, दूध पिलाया, शेर के बच्चों संग PM मोदी का प्यार, देखें वीडियो
बीड सरपंच हत्याकांड की पूरी कहानी, जिसकी वजह से धनंजय मुंडे को देना पड़ा मंत्री पद से इस्तीफा
'मायलॉर्ड, छात्रों ने अंबेडकर और SC-ST समुदाय का अपमान किया', हाईकोर्ट ने मामला रद्द करते हुए कहा- लेकिन आर्टिकल 19 में है कि...
कॉरपोरेट से डबल मिला टैक्सपेयर्स को टैक्स में छूट, 5 सालों में सरकार ने दिया 8.7 लाख करोड़ का टैक्स रिबेट

शशि शेखर
टिप्पणियाँ