हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीहोली खेलने के दौरान Smartphone का ऐसे रखें ख्याल, अंदर नहीं घुसेगा पानी, रंगों से भी रहेगा सुरक्षित
होली खेलने के दौरान फोन पर पानी और रंग गिरने का डर रहता है. ऐसे में कुछ टिप्स को फॉलो कर फोन को पानी और रंग से बचाया जा सकता है.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: प्रमोद कुमार | Updated at : 04 Mar 2025 11:23 AM (IST)
होली खेलते समय फोन को पानी और रंग से बचाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
रंगों का त्यौहार होली नजदीक आ गया है. होली खेलते वक्त अगर Smartphone जेब में हो तो इस पर रंग और पानी आदि गिरने का डर रहता है. अब फोन इतना जरूरी हो गया है कि इसे साथ रखे बिना मुश्किल हो जाती है. ऐसे में होली पर फोन को रंग और पानी से बचाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. आज हम आपको ऐसी ही कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप फोन को पानी और रंग से बचा पाएंगे.
वाटरप्रूफ पाउच करें यूज
होली के दौरान फोन को साथ रखने के लिए वाटरप्रूफ पाउच यूज करें. यह प्लास्टिक कवर होता है, जिसमें फोन की स्क्रीन आसानी से नजर आती है. यह जरूरी मैसेज और नोटिफिकेशन पढ़ने में मदद करता है, साथ ही फोन को भीगने या रंग में रंगने से भी बचाता है. कम कीमत वाला यह प्रोडक्ट आसानी से मिल जाता है.
वाटरप्रूफ केस
वाटरप्रूफ केस भी फोन को पानी और दूसरे लिक्विड से बचाने का अच्छा जरिया है. ये फोन के ऊपर पूरी तरह फिट हो जाते हैं और इन्हें बिना किसी झंझट के कैरी किया जा सकता है. हालांकि, इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है, लेकिन ये फोन को भीगने से बचाने में मददगार साबित होते हैं.
प्लास्टिक से करें कवर
अगर होली खेलते वक्त आपको कहीं बाहर जाना पड़ जाए और आपके पास वाटरप्रूफ कवर या केस मौजूद न हो तों फोन को अच्छी तरह से प्लास्टिक से कवर कर लें. इससे यह भीगने से बच सकेगा. इसके अलावा होली के दौरान फोन को शर्ट की जेब में न रखें. अगर कोई पानी या रंग फेंकता है तो यह सीधा फोन पर जा सकता है, जिससे नुकसान होने का खतरा रहता है.
सूखे रंग भी बचाएं
होली के दौरान फोन को सिर्फ पानी से ही नहीं बल्कि सूखे रंग से भी बचाना है. सूखा रंग बहुत बारीक होता है और यह फोन के चार्जिंग पोर्ट या ऑडियो जैक में घुस सकता है. कई मोबाइल कवर में पोर्ट और जैक कवर भी होते हैं. इसलिए ऐसे कवर का इस्तेमाल कर फोन को खराब होने से बचाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
Alert! सोशल मीडिया पर India Post के नाम पर चल रहा फर्जी लकी ड्रॉ, सरकार ने बताया Scam
Published at : 04 Mar 2025 11:23 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
किम जोंग उन की बहन ने दी अमेरिका को धमकी, क्या करेंगे ट्रंप, जानिए पूरा मामला
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
अबु आजमी के बयान पर विवाद के बीच फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद बोले- एकनाथ शिंदे को इतिहास नहीं पता
गाजा पर कब्जे की बात छोड़िए 27 मई 2025 को अमेरिका का नामोनिशान मिट सकता है, हुई डरावनी भविष्यवाणी
भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में कौन सी टीम फेवरेट? सुनील गावस्कर ने कर डाली बड़ी भविष्यवाणी

आनंद कुमार
टिप्पणियाँ