Stock Split: फार्मा सेक्टर की एक कंपनी है जिसका दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू 384 फीसदी और शुद्ध मुनाफा 340 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा था। अब कंपनी पहली बार स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। इस ऐलान के चलते लगातार दूसरे दिन शेयर अपर सर्किट पर पहुंचा है। इस तेजी के साथ लगातार पांच कारोबारी दिनों में यह 20 फीसदी ऊपर चढ़ चुका है। आपके पास है यह शेयर?
अपडेटेड
Apr 22, 2025
पर
1:38 PM
Story continues below Advertisement
Stock Split: फार्मा सेक्टर की कंपनी MURAE Organisor स्टॉक स्प्लिट पर जल्द ही फैसला लेने वाली और इस खुलासे पर आज लगातार दूसरे दिन शेयर अपर सर्किट पर पहुंचे हैं। इस तेजी के साथ लगातार पांच कारोबारी दिनों में यह 20 फीसदी ऊपर चढ़ चुका है।
Stock Split: फार्मा सेक्टर की कंपनी MURAE Organisor स्टॉक स्प्लिट पर जल्द ही फैसला लेने वाली और इस खुलासे पर आज लगातार दूसरे दिन शेयर अपर सर्किट पर पहुंचे हैं। इस तेजी के साथ लगातार पांच कारोबारी दिनों में यह 20 फीसदी ऊपर चढ़ चुका है। फिलहाल बीएसई पर यह 4.35 फीसदी की तेजी के साथ 1.44 रुपये के अपर सर्किट पर है। इसका फुल मार्केट कैप 133.85 करोड़ रुपये है। कंपनी के कारोबारी सेहत की बात करें तो अभी मार्च 2025 तिमाही के आंकड़े तो नहीं आए हैं लेकिन अक्टूबर-दिसंबर 2025 में मुनाफा और रेवेन्यू तिमाही आधार पर रॉकेट की स्पीड से बढ़ा था।
MURAE Organisor के Stock Split पर कब होगा फैसला
गुजरात की कंपनी MURAE Organisor ने स्टॉक स्प्लिट के बारे में 21 अप्रैल को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी थी। कंपनी ने खुलासा किया कि 24 अप्रैल को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक है। इस बैठक में स्टॉक स्प्लिट पर फैसला लिया जाएगा। कंपनी पहली बार 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों को स्प्लिट करेगी। इससे पहले जून 2021 में कंपनी ने बोनस इश्यू का ऐलान किया था। 1:1 के रेश्यो में इस ऐलान के तहत बोनस इश्यू की एक्स-डेट 9 अगस्त 2021 थी। कंपनी दो बार राइट्स इश्यू का ऐलान कर चुकी है। 10 अप्रैल 2023 की रिकॉर्ड डेट वाले राइट्स इश्यू में 1 शेयरों की होल्डिंग पर 4 शेयरों के लिए और 19 दिसंबर 2024 की रिकॉर्ड डेट वाले राइट्स इश्यू में तीन शेयरों की होल्डिंग 1 शेयर का राइट्स मिला था।
कैसी है कारोबारी सेहत?
MURAE Organisor के लिए पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही धमाकेदार रही। अक्टूबर-दिसंबर 2024 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा तिमाही आधार पर 340.66 फीसदी उछलकर 4.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सितंबर 2024 तिमाही में इसे महज 91 हजार रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 384.49 फीसदी उछलकर 58.01 करोड़ रुपये से 281.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Moneycontrol Hindi News
First Published: Apr 22, 2025 1:38 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।
टिप्पणियाँ