1 दिन पहले 3

Tankup Engineers IPO: अप्रैल महीने का आखिरी आईपीओ, कितना है दम?

Tankup Engineers IPO: टैंकअप इंजीनियर्स के ₹19.53 करोड़ के आईपीओ में ₹133-₹140 के प्राइस बैंड और 1000 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे।

Tankup Engineers IPO: एग्रीकल्चर, माइनिंग, कंस्ट्रक्शन, लॉजिस्टिक्स, एविएशन, डिफेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की जरूरतों के हिसाब से टैंक बनाने वाली टैंकअप इंजीनियर्स का आईपीओ अगले हफ्ते खुलने वाला है। यह अप्रैल महीने का आखिरी आईपीओ होगा। सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू अगले हफ्ते 23 अप्रैल को खुलेगा। ग्रे मार्केट में बात करें तो अभी इसके शेयरों को लेकर खास एक्टिविटी नहीं दिख रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर ही निवेश का फैसला लेना चाहिए।

Tankup Engineers IPO की डिटेल्स

टैंकअप इंजीनियर्स के ₹19.53 करोड़ के आईपीओ में ₹133-₹140 के प्राइस बैंड और 1000 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। यह इश्यू 23 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच खुला रहेगा। इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 28 अप्रैल को फाइनल होगा और फिर NSE SME पर 30 अप्रैल को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज है। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 13.95 लाख नए शेयर जारी होंगे। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 3.5 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने, 10 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और बाकी आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में इस्तेमाल होंगे।

Tankup Engineers के बारे में

वर्ष 2020 में बनी टैंकअप इंजीनियर्स लिक्विड या गैस स्टोर करने या ट्रांसपोर्ट के लिए जरूरतों के हिसाब से टैंक बनाती है। यह जरूरतों के हिसाब से साइज, मैटेरियल, कैपेसिटी और फंक्शनल फीचर्स वाले टैंक बनाती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हो रही है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 5 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 79 लाख रुपये और फिर वित्त वर्ष 2024 में तेजी से उछलकर 2.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 273 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 19.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो अप्रैल-नवंबर 2024 में इसे 95 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा और 12.48 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ