हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीTecno Pova Curve 5G: स्टाइलिश डिजाइन और स्मार्ट AI फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च, जानिए इसकी खासियत
Tecno Pova Curve 5G को मई 2025 के आखिरी हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है. फोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: अलका राशि | Updated at : 23 May 2025 11:17 AM (IST)
भारत में स्मार्टफोन की दुनिया में जल्द ही एक और नया नाम जुड़ने वाला है. दरअसल टेक्नो पिछले काफी दिनों से अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Tecno Pova Curve 5G को लेकर चर्चा में है. अब कंपनी ने ऐलान कर दिया है कि इस फोन को 29 मई 2025 को लॉन्च किया जाएगा. टेक्नो कंपनी ने इसका टीजर भी जारी कर दिया है. अगर आप भी नए और एडवांस फीचर्स वाले फोन की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए खास है.
जल्द होगा भारत में लॉन्च
Tecno Pova Curve 5G को 29 मई 2025 को लॉन्च किया जा सकता है. फोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा. फिलहाल, फ्लिपकार्ट पर इसका एक डेडिकेटेड पेज लाइव हो चुका है, जिससे फोन के कुछ फीचर्स की झलक भी मिल चुकी है.
कर्व्ड डिस्प्ले और स्लीक डिजाइन
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कर्व्ड स्क्रीन डिजाइन है, जो इसे बाकी स्मार्टफोन्स से अलग बनाता है. फोन का डिजाइन स्लिम और मॉडर्न है, जिसमें बैक पैनल और कैमरा बंप का लुक भी काफी स्टाइलिश नजर आता है. डिस्प्ले की बात करें तो इसमें FHD+ (1080 x 2436 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन दी जाएगी, जिससे वीडियो देखने और गेमिंग का एक्सपीरियंस शानदार होने वाला है.
एडवांस AI टेक्नोलॉजी से लैस
इस स्मार्टफोन में टेक्नो की खुद की AI असिस्टेंट Ella AI दी जाएगी. यह फीचर मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट, कॉल असिस्टेंट, ऑटो आंसर और वॉयसप्रिंट नॉयस सप्रेशन जैसे आधुनिक AI फंक्शन देगा. खास बात यह है कि यह सारी सुविधाएं HiOS 15 पर बेस्ड एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम का हिस्सा होंगी.
दमदार परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक Dimensity 7300
Tecno Pova Curve 5G में मीडियाटेक का Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलेगा, जो डेली यूज़ के साथ-साथ गेमिंग और मल्टीटास्किंग में भी बेहतरीन परफॉर्म करेगा. इसके अलावा फोन में 8GB RAM मिलेगी, जो स्मूद एक्सपीरियंस देने में मदद करेगी.
क्या है खास?
- ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 15 पर बेस्ड HiOS 15
- AI सपोर्ट: Ella AI के साथ मल्टीलिंगुअल सपोर्ट और स्मार्ट कॉलिंग फीचर्स
- प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7300
- रैम: 8GB
- डिस्प्ले: कर्व्ड FHD+ स्क्रीन
- डिजाइन: स्लीक और मॉडर्न लुक
ये फोन भी इसी महीने होने वाला है लॉन्च
Realme GT 7:
Realme GT 7 को 27 मई 2025 को भारत में लॉन्च किया जाएगा. यह फोन हाई-एंड गेमिंग और परफॉर्मेंस के लिए जाना जाएगा. इसमें 6.78 इंच की OLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर, 12GB RAM और 7200mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी. साथ ही इसमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी होगा.
Motorola Razr 60:
Motorola का नया फ्लिप फोन Razr 60, 28 मई 2025 को लॉन्च होने जा रहा है. यह एक प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा जिसमें 6.96 इंच की इनर डिस्प्ले और 3.63 इंच की आउटर स्क्रीन मिलेगी. फोन में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट, 50MP कैमरा और Android 15 दिया जाएगा.
Samsung Galaxy S25 Edge:
Samsung का फ्लैगशिप फोन Galaxy S25 Edge 13 मई 2025 को किया जा चुका है. इसमें 6.7 इंच की FHD+ sAMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 200MP का प्राइमरी कैमरा और One UI 7 के साथ Android 15 मिलेगा. यह फोन प्रीमियम सेगमेंट में काफी चर्चा में है.
Published at : 23 May 2025 11:17 AM (IST)
Sponsored Links by Taboola
'PAK वीजा के बदले भारतीय सिम, फिर अफसरों के नंबर हैक और....', ISI एजेंट निकला दानिश, जासूसों से कराता था ये काम
Earthquake: जोरदार भूकंप से फिर हिली धरती, सुबह-सुबह घर छोड़कर भागे लोग, जानें कितनी थी तीव्रता?
एक साफ सुथऱी फैमिली एंटरटेनर है 'भूल चूक माफ', राजकुमार राव औऱ वामिका गब्बी का बढ़िया परफॉर्मेंस
इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को लगा '498 'वोल्ट' का झटका, जानिए क्या हुआ
टिप्पणियाँ