सच्चिदानंद उत्तेकर InterGlobe Aviation के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 5320 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है।
Top Bullish Stock: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में खरीदारी का मूड देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब 140 प्वाइंट चढ़कर 24500 के करीब कारोबार करता नजर आ रहा हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है, लेकिन बैंक निफ्टी में आज दबाव दिख रहा है। इस बीच FMCG शेयरों में आज सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। FMCG इंडेक्स 1 परसेंट से ज्यादा चढ़ा है। साथ ही IT और ऑटो शेयरों में खरीदारी रही। वहीं रियल्टी और सरकारी बैंकों में हल्का दबाव दिखा। RR KABEL के अच्छे नतीजों से केबल और वायर शेयरों में जोरदार करंट लगा है। RR KABEL का शेयर करीब 15 परसेंट दौड़ा है। तो वहीं फिनोलेक्स केबल्स, KEI और पॉलीकैब भी 3-6 परसेंट भागे है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।
प्रकाश गाबा की पसंद
Godrej Properties-प्रकाश गाबा Godrej Properties के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2210 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2300 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
मानस जयसवाल की पसंद
IOC- मानस जयसवाल IOC के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 141 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 149 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
राजेश सातपुते की पसंद
DLF (Fut)- राजेश सातपुते DLF के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 670 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 710-720 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
सच्चिदानंद उत्तेकर की पसंद
InterGlobe Aviation (Fut)- सच्चिदानंद उत्तेकर InterGlobe Aviation के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 5320 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 5470-5530 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
टिप्पणियाँ