हिंदी न्यूज़बिजनेसUS China Trade War: अमेरिका के खिलाफ चीन को मजबूत कर रही है ये 'सीक्रेट लेडी', ड्रैगन आसमान में करना चाहता है राज!
US China Trade War: आज झाओ चुनलिंग C929 नाम के wide-body एयरक्राफ्ट की लीड डिज़ाइनर हैं. ये एक ऐसा प्लेन है जो 440 पैसेंजर को 12,000 किलोमीटर तक ले जा सकेगा. इसका पहला मॉडल 2027 तक आ सकता है.
By : एबीपी बिजनेस डेस्क | Edited By: सुष्मित सिन्हा | Updated at : 19 Apr 2025 02:37 PM (IST)
अमेरिका के खिलाफ खड़ी हुई चीन की सीक्रेट लेडी!
Source : X
US China Trade War: अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर के चलते हाल ही में शी जिनपिंग ने अपने देश की सभी विमान कंपनियों को निर्देश दिया था कि वह अमेरिकी प्लेन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बोइंग से डिलीवरी लेना बंद कर दें. चीन के इस फैसले के बाद बोइंग के शेयर मुंह के बल गिर गए. चीन के इस कदम के बाद अमेरिका की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगा.
अब तक माना जा रहा था कि ड्रैगन की इस चाल के पीछे शी जिनपिंग हैं, लेकिन ऐसा नहीं हैं. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि चीन ने ये फैसला इसलिए लिया, क्योंकि उसके पास एक सीक्रेट लेडी है, जो ड्रैगन को हवा का बेताज बादशाह बना सकती है. चलिए, आपको इस सीक्रेट लेडी की पूरी कहानी बताते हैं.
कौन है चीन की सीक्रेट लेडी?
हम जिस सीक्रेट लेडी की बात कर रहे हैं, उसका नाम है झाओ चुनलिंग. झाओ चुनलिंग इन दिनों अमेरिका के बोइंग को टक्कर देने वाले प्लान पर काम कर रही हैं. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, झाओ चुनलिंग ने 1991 में चीन के शानक्सी प्रांत में एक सैन्य-समर्थित यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है और आज वह चीन के सबसे महत्वाकांक्षी विमान C929 की चीफ़ डिज़ाइनर हैं. दावा किया जा रहा है कि यह एक ऐसा विमान है जो बोइंग और एयरबस जैसे दिग्गजों को चुनौती देने के लिए बनाया जा रहा है.
अमेरिकी शुरू से रहा दुश्मन
रिपोर्ट के मुताबिक, झाओ की पढ़ाई चीन के Northwestern Polytechnical University से हुई है, ये वही यूनिवर्सिटी है जिसे अमेरिका ने सैन्य लिंक की वजह से कई बार अपने सैंक्शन लिस्ट (Sanctions List) में डाला. पढ़ाई के बाद झाओ ने लुओयांग के एक डिफेंस रिसर्च इंस्टीट्यूट में 18 साल तक काम किया. ये संस्थान ड्रोन और विमानों के लिए सेंसर्स, डिस्प्ले और कमांड टेक्नोलॉजी बनाता है.
2009 से एविएशन मिशन पर
साल 2009 में चीन ने अपनी खुद की विमान निर्माण कंपनी Comac बनाई और वहीं झाओ को मिला नया मिशन – C909 और C919 जैसे पैसेंजर जेट्स का डिज़ाइन. उन्होंने इसे सिर्फ डिज़ाइन ही नहीं किया, बल्कि कॉकपिट का इंटेलिजेंट सिस्टम, डिजिटल डिस्प्ले और पायलट अलर्ट सिस्टम जैसे इनोवेशन भी तैयार किए जो Boeing 737 और Airbus A320 जैसे मॉडलों को टक्कर देने लायक थे.
कोविड भी नहीं रोक सका
जब पूरी दुनिया कोविड में थम गई थी, झाओ और उनकी टीम ने C919 के इंटरनेशनल बेंचमार्किंग पर दिन-रात काम कर कर रही थी. इसका नतीजा ये रहा कि मई 2023 में C919 ने अपनी पहली कमर्शियल उड़ान भरी.
आज झाओ चुनलिंग C929 नाम के wide-body एयरक्राफ्ट की लीड डिज़ाइनर हैं. ये एक ऐसा प्लेन है जो 440 पैसेंजर को 12,000 किलोमीटर तक ले जा सकेगा. इसका पहला मॉडल 2027 तक आ सकता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर चीन ने ये विमान बना लिया तो वह Boeing 787 जैसे विमानों को टक्कर देने के लिए तैयार हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Gold Price Today: ऑलटाइम हाई के बाद सस्ता हुआ सोना, जानें आज 19 अप्रैल को आपके शहर के नए रेट्स
Published at : 19 Apr 2025 02:36 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'उन्होंने हमें राजनीति नहीं सिखाई', राहुल गांधी ने बताया पंडित नेहरू से परिवार ने क्या-क्या सीखा?
अगर पासपोर्ट में आया इस जगह का नाम तो नहीं मिलेगा अमेरिका का वीजा! ट्रंप सरकार ने बदला बड़ा नियम
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, RR vs LSG हेड टू हेड और जानिए इस ग्राउंड का IPL रिकार्ड्स
कनाडा में इंडियन स्टूडेंट की गोली मारकर हत्या, बस स्टैंड पर इंतजार कर रही थी हरसिमरत रंधावा

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ